logo-image

दिल्ली में फिर कोरोना की लहर, 24 घंटे में 400 से ज्यादा नए केस

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ता दिखाई दे रहा है. यहां कोविड-19 वायरस संकमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में करीब 400 से ज्‍यादा नए केस सामने आए हैं.

Updated on: 12 Mar 2021, 05:18 PM

highlights

  • दिल्‍ली में भी बढ़ा कोरोना संक्रमण.
  • 24 घंटे में 400 से ज्यादा नए केस.
  • देश में भी लगातार बढ़ रहे केस.

नई दिल्ली:

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ता दिखाई दे रहा है. यहां कोविड-19 वायरस संकमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में करीब 400 से ज्‍यादा नए केस सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6 लाख 42 हजार 439 पहुंच गई है. गुरुवार को 286 मरीज ठीक हुए और अबतक कुल 6 लाख 29 हजार 485 मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट- 97.97 प्रतिशत है, एक्टिव मरीज़- 0.32 प्रतिशत, डेथ रेट- 1.70 प्रतिशत, पॉजिटिविटी रेट- 0.60 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 356 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 6,29,841 मरीज ठीक हुए है.

पिछले 24 घंटे में 356 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 6,29,841 मरीज ठीक हुए है.  पिछले 24 घंटे में 02 मरीजों की मौत हुई. अब तक कुल 10,936 मौत हुई है. एक्टिव मामले- 2093 है. पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 72,031 है. अब तक हुए कुल टेस्ट- 1,31,53,544 हुए है.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,934 पर पहुंच गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी को 585 मामले सामने आये थे जबकि चार जनवरी को 384 मामले दर्ज किये गये थे। इसके बाद 11 जनवरी को 306 मामले और 12 जनवरी को 386 मामले सामने आये थे. राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,020 हो गई है जबकि संक्रमण की दर 0.59 प्रतिशत है. 

बता दें कि देश के अन्य राज्यों में भी संक्रमित मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना के 22,854 नए मामले सामने आने के बाद देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11285561 हो गई है, जो बीते करीब ढाई महीने में सामने आए ये सर्वाधिक नए केस हैं। इससे पहले 25 दिसंबर को 23,067 नए मामले सामने आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, फिलहाल देश में 1,89,226 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जो कुल मामलों का 1.68 प्रतिशत है. साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.92 प्रतिशत है. वहीं महामारी से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है.