Advertisment

दिल्ली के सिविल लाइंस में अलग तरह से मना टीकोत्सव, लोगों को दिलाई गई शपथ

देश मे ज्योतिबा फुले की जयंती यानी 11 अप्रैल से शुरू हुआ टीकोत्सव बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती को पूरा हुआ.सभी ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया  लेकिन दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में इसको बढे ही अलग तरीके से मनाया .

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Tikotsav celebrated differently in Delhi Civil Lines

दिल्ली के सिविल लाइन्स में अलग तरह से मना टीकोत्सव( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

देश मे ज्योतिबा फुले की जयंती (Jyotiba Phule birth anniversary) यानी 11 अप्रैल से शुरू हुआ टीकोत्सव बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती ( Birth Anniversary of Baba Saheb Ambedkar ) को पूरा हुआ.सभी ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया  लेकिन दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में इसको बढे ही अलग तरीके से मनाया . यहां टीकाकारण केंद्र पर पहुंचे लाभार्थियों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई का हिस्सा बनने की शपथ दिलाई गई साथ ही यहां पहुंचने वाले  लोगो को बकायदा कोरोना किट भी प्रोत्साहन के रूप में दी गई.

publive-image

इस मौके पर यहां मौजूद सिविल लाइन इलाके के एसडीएम राजेश चौधरी ने बताया की कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही लोगो को सामाजिक शपथ दिलाने का ये कदम उठाया गया है जिससे कि लोग जागरूक हो और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत तरीके से लड़ा जा सके. साथ ही इस मौके पर सिविल डिफेंस वोलेंटिर्स, और वैक्सीनेशन के काम मे लगे बाकी लोगो को भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने के लिए सम्मानित किया गया.

publive-image

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअली बैठक के दौरान कहा था कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी लापरवाही न बरतें. उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों को वैक्सीन के प्रति प्रोत्साहित करें. पीएम मोदी ने कहा था कि समाज के प्रभावी लोग इस अभियान में सामने आए.

publive-image

‘दवाई’ भी और ‘कड़ाई’ भी की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा था कि एक ही राज्य को पूरी वैक्सीन नहीं दे सकते हैं. कोरोना को लेकर जागरूकता जरूरी है. लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाए. पीएम मोदी ने था कि कहा कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाएं. उन्होंने कहा कि अभी संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. कोविड मैनेजमेंट का एक बहुत बड़ा पार्ट vaccine wastage को रोकना भी है. vaccine को लेकर राज्य सरकारों की सलाह, सुझाव और सहमति से सही देशव्यापी रणनीति बनी है. देश में इस बार कोविड संक्रमण की बढ़ोतरी पहले से भी तेज है. 

 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली के सिविल लाइन्स में अलग तरह से मना टीकोत्सव
  • टीका लगवाएं वालो को दिलाई समाज को जागरूक करने की शपथ 
  • पीएम मोदी ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकोत्सव मनाने की अपील की थी

 

corona virus Tikotsav corona-virus Delhi Civil Lines कोरोनावायरस दिल्ली सिविल लाइन्स टीकोत्सव Tikotsav celebrated
Advertisment
Advertisment
Advertisment