/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/31/doctor-bihar-28.jpg)
डॉक्टर( Photo Credit : फाइल फोटो)
देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के जितने भी मामले सामने आए हैं उनके पीछे तबलीगी जमात ही रहा है. इसके बाद भी इनकी हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली के एक अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित जमातियों द्वारा एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ और अश्लील टिप्पणी करने का मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ेंः Lockdown Part 2 : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 20 अप्रैल से मिल जाएंगी इन सेक्टरों को छूट
दिल्ली के लोकनारायण जयप्रकाश (LNJP) हॉस्पिटल 25 साल का एक जमाती वार्ड 5ए में भर्ती है. इसकी नियमित जांच के लिए एक महिला डॉक्टर पहुंची तो उसके साथ अश्लील टिप्पणी की. जब वहां मौजूद पुरूष स्टाफ ने बचाव किया तो बाकी जमाती उग्र हो गए. हालत यह हो गई कि डॉक्टरों को अपने ड्यूटी ऑफिस में छिपना पड़ा. बताया जा रहा है कि उग्र जमातियों ने दरवाजा भी तोड़ने की कोशिश की.
It is not a case of assault but of indecent behaviour. An FIR is being registered. After treatment the patient will be handed over to police. We have increased the security in hospitals: Delhi Health Minister Satyendar Jain https://t.co/jITVWeQYycpic.twitter.com/dABXAYU9rW
— ANI (@ANI) April 15, 2020
यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव बोले, कोरोना वायरस को जहाज और पासपोर्ट वाले लाए, कीमत गरीबों को चुकानी पड़ रही है
महिला डॉक्टर ने इसकी शिकायत हॉस्पीटल के मेडिकल डायरेक्टर से की है. शिकायत में कहा गया है कि इस दौरान उनकी मदद न तो सीएमओ ने की और न ही वहां मौजूद सिक्योरिटी स्टाफ ने उनकी मदद दी. हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. इलाज के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.
Source : News State