दिल्ली में कोरोना का कहर, एक दिन में 1881 नए केस आए सामने

दिल्ली में पिछले दो हफ्तों में खासकर 23 मार्च के बाद से नए कोरोनो वायरस के मामलों में खासी तेजी देखी गई है. इस साल 23 मार्च को पहली बार दैनिक आंकड़ा 1,000 को पार किया और कंटेनमेंट जोन की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली में पिछले दो हफ्तों में खासकर 23 मार्च के बाद से नए कोरोनो वायरस के मामलों में खासी तेजी देखी गई है. इस साल 23 मार्च को पहली बार दैनिक आंकड़ा 1,000 को पार किया और कंटेनमेंट जोन की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. विगत एक सप्ताह से भी कम समय में 800 नए कंटेनमेंट जोन बने हैं. शनिवार को कोरोना के 1,558 तो रविवार को 1800 नए मामले दर्ज किए गए. यह संख्या इस वर्ष अब तक सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा है. शनिवार और रविवार- इन दो दिनों में 200 नए कंटेनमेंट जोन भी बने.

Advertisment

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में 1800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. 13 दिसंबर के बाद कोरोना के ये सबसे ज्यादा केस हैं. 13 दिसंबर को एक दिन में 1984 मामले सामने आए थे और रविवार को 1881 मामले आए हैं. संक्रमण दर 2 प्रतिशत के पार है, जबकि 14 दिसंबर के बाद पहली बार 2% के पार हुई है. अब तक 6,57,715 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 7000 के पार हैं. 24 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा केस हैं. कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या भी 11 हजार के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 952 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 6,39,164 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 09 मरीजों की कोरोना से जान जा चुकी है, जबकि अब तक 11,006 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के 7545 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 79,936 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जबकि अब तक कुल 1,44,03,030 लोगों के टेस्ट हुए हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी शहर में मंगलवार को 1,101 मामले, बुधवार को 1,254, गुरुवार को 1,515 और शुक्रवार को 1,534 मामले दर्ज किए गए थे. मार्च के पहले सप्ताह के बाद से सकारात्मकता दर उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण जिलों में सबसे अधिक रही है, जबकि पूर्व, मध्य और उत्तर-पूर्व के जिलों में उल्लेखनीय वृद्धि नहीं देखी गई है. उत्तर-पश्चिमी जिले में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए. यहां नए मामले 0.69 फीसदी से बढ़कर 3 फीसदी तक पहुंच गए, जबकि दक्षिणपूर्वी जिले में 0.9 फीसदी से बढ़कर 2.41 फीसदी तक पहुंच गया.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के साथ शहर में कंटोनमेंट जोन की संख्या 1,506 हो गई है, जिसमें से लगभग 800 एक सप्ताह में, और 200 को शुक्रवार और शनिवार को जोड़ा गया है. अधिकतम कंटेनमेंट जाने वाले जिले दक्षिण (416), उत्तर (189) और पश्चिम (181) हैं. इस बीच, दिल्ली सरकार ने भी कोरोना परीक्षण बढ़ा दिया है. पिछले दो दिनों से प्रतिदिन लगभग 90,000 लोगों परीक्षण किया जा रहा है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को पिछले 24 घंटों में 91,703 नए परीक्षण किए गए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को एक और लॉकडाउन लगाने की संभावना को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि यह कोरोना मामलों में वृद्धि को रोकने का समाधान नहीं है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 lockdown corona-virus new cases corona in Delhi Night curfew
      
Advertisment