/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/22/corona-virus-app-sanyam-69.jpg)
कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में 11 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. ये सभी 11 लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इनमें से एक सदस्य विदेश से लौटा था जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अब इसके बाद बाकी सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी 11 लोगों को क्वारंटाइन कर लिया गया है.
मामला जामा मस्जिद के पास गली हकीम जी का है. एक ही परिवार के 11 लोगों के कोरोना पॉजिटव आने के बाद पुरी गली और आसपास की गली गलियारों को कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस परिवार का एक सदस्य इंग्लैड से आया था औऱ वो कोरनटाइन में लम्बे वक्त से रह रहा था.
यह भी पढ़ें: कोरोना ने बढ़ाई पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की टेंशन, जानें कैसे
बता दें, ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब देश कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई है जबकि 680 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी तरफ सरकार ने कोविड -19 (COVID-19) महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमलों को लेकर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाते हुए बुधवार को ऐसे अपराधों को गैर-जमानती बनाने के साथ ही अधिकतम सात साल की जेल और पांच लाख रुपये का जुर्माना प्रस्तावित कियाा है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कैबिनेट की एक बैठक के बाद कहा, उन डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर की जाने वाली हिंसा को हमारी सरकार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करती जो इस महामारी से लड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस जोड़े ने नहीं बनने दिया लॉकडाउन को रोड़ा, इस अनोखे अंदाज में किया निकाह
कैबिनेट बैठक में 'इंडिया कोविड-19 इमर्जेंसी रिस्पॉन्स एंड हेल्थ सिस्टम प्रिपेयर्डनेंस पैकेज' के लिए 15 हजार करोड़ रुपये मंजूर किये गए जिसका इस्तेमाल महामारी को रोकने के लिए तत्काल प्रतिक्रिया के तौर पर निर्दिष्ट उपचार इकाइयां और प्रयोगशालाएं स्थापित करने में किया जाएगा. इस निधि का उपयोग तीन चरणों में किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साथ ही सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को कोरोनावायरस (Corona Virus) से मुकाबले में शामिल स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय अपनाने की सलाह दी. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने एक पत्र में कहा कि सभी पेशेवरों में, इन स्वास्थ्य कर्मियों का कौशल और सेवाएं उन्हें जीवन बचाने की एक अनोखी स्थिति में रखती है. आधिकारिक सूत्रों ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे के कदम को लेकर 27 अप्रैल की सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. यह इस तरह की तीसरी वीडियो कान्फ्रेंस होगी.