लॉकडाउन में भी बरकरार रहे युवती के तेवर, खतरे में डाली कई जिंदगी

यह कोई पहला मामला नहीं है जब लोग कोरोना वायरस को मजाक समझते हुए लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते देखे गए है.

यह कोई पहला मामला नहीं है जब लोग कोरोना वायरस को मजाक समझते हुए लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते देखे गए है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
lockdown

लॉकडाउन में भी बरकरार रहे युवती के तेवर( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. लेकिन देश के कई हिस्सों में इस लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए भी लोग इससे सबक लेने को तैयार नहीं है. नतीजन वह लगातार अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के वसंत विहार से सामने आया है जहां एक युवती बिना मास्क और ग्लव्स लगाए साइकलिंग कर रही थी. ज्यूटी पर तैनात पुलिस ने महिला को रोका तो वह उल्टा उन्हीं को तेवर दिखाने लगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Covid-19: अब विश्व बैंक ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बड़ी बात

जानकारी के मुताबिक महिला साउथ अमेरिका के उरुग्वे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को वसंत विहार के पश्चिमी मार्ग में एक महिला को बिना मास्क और ग्लव्स के साइकलिंग करते हुए देखा गया. पुलिस ने उन्हें रोका तब उनसे बहस करने लगी. इतना ही नहीं महिला उस पुलिस अधिकारी का नाम भी लिख लिया जिन्होंने उसे मास्क और गलव्स पहनने की नसीहत दी थी.

बता दें, यह कोई पहला मामला नहीं है जब कई लोग कोरोना वायरस को मजाक समझते हुए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखे गए है.  ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद का है. दरअसल गाजियाबाद की साहिबाबाद सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से भूल जाते हैं जिसकी वजह से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में कोरोना से पहली मौत, RML अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम

शनिवार को तो गाजियाबाद की साहिबाबाद सब्जी मंडी में हजारों की संख्या में लोग भाग एक साथ आ गए जिसके बाद 18 लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराई गई और उसी के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया साहिबाबाद सब्जी मंडी आम जनता के लिए बंद कर दी जाएगी. अब मंडी सिर्फ रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक के लिए ही खोली जाएगी और उसमें भी थोक विक्रेता ही मंडी में सब्जी खरीद सकेंगे उसके लिए भी प्रशासन ने इन लोगों को पास मुहैया कराए हैं

corona corona news lockdown corona-virus covid-19
Advertisment