logo-image

कोरोना वायरस : दिल्ली में 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूल रहेंगे बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिक विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है और वायरस से संक्रमित पाए गए पेटीएम कर्मी के सम्पर्क में आए लोगों की जांच की तैयारी शुरू हो गई है.

Updated on: 06 Mar 2020, 08:30 AM

दिल्ली:

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिक विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है और हाल ही में वायरस से संक्रमित पाए गए पेटीएम कर्मी के सम्पर्क में आए लोगों की जांच की तैयारी शुरू हो गई है. वहीं दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल ही में वायरस से संक्रमित पाए गए पेटीएम कर्मचारी के सम्पर्क में आए 91 लोगों में से 17 दिल्ली से हैं. अधिकारी ने कहा, ‘हम दिल्ली में उन 17 लोगों से सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी कोरोना वायरस की जांच की जाएगी. उन्हें दूसरों से अलग रहने को कहा गया हे.’

लोकनायक जय प्रकाश नारायाण (एलएनजेपी) अस्पताल का दौरा करने वाले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए 11 अलग कमरे और पृथक वार्ड बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इन कमरों की संख्या और केन्द्रों को बढ़ाया जा सकता है. केवल संक्रमित लोग ही उस कमरे में रहेंगे और एक कमरे में एक व्यक्ति ही रहेगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिक विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है.

शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती उपायों पर समुचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन नर्सरी या प्राथमिक कक्षाओं के छात्र जोखिम को समझने के लिहाज से बहुत छोटे होते हैं ऐसे में उनके संक्रमित होने की आशंका रहती है. शिक्षा विभाग का कार्यभार संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी स्कूल, सहायता प्राप्त, निजी और निगम संचालित स्कूल बंद रहेंगे . सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘बच्चों के बीच कोविड-19 के प्रसार की आशंका के मद्देनजर एहतियातन सभी प्राथमिक विद्यालयों (सरकारी/सहायता प्राप्त/निजी/एमसीडी/एनडीएमसी) को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.’

देश में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 30 हो गयी है. इसमें इटली के 16 पर्यटक भी शामिल हैं. दिल्ली सरकार ने विभाग प्रमुखों, स्वायत्त निकायों और नगर निगमों को कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के चलते बायोमीट्रिक से हाजिरी लगाने की व्यवस्था को निलंबित करने की बृहस्पतिवार को सलाह दी. अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा , ‘कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बायोमीट्रिक हाजिरी को रोकने के लिए प्रधान सचिवों, सचिवों, स्वायत्त निकायों और नगर निगमों को पत्र लिखा गया है.’

उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह ने गुरुवार को कहा कि यहां उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल में कोरोना वायरस के रोगियों के लिए 14 बिस्तरों का एक पृथक वार्ड स्थापित किया गया है. ऐसे मामलों की सूचना देने के लिए हिन्दूराव और कस्तूरबा गांधी अस्पताल में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं. सिंह ने कहा कि स्थिति की समीक्षा के लिए एक टीम गठित की गई है.

महापौर ने कहा, ‘‘बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल में 14 बिस्तरों का एक पृथक वार्ड स्थापित किया गया है. अस्पताल में तीन हजार एन-95 मास्क वितरित किए गए हैं. क्षेत्रीय स्तर पर उप-स्वास्थ्य अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है.’’ सिंह ने लोगों से अपील की कि वे लोगों से हाथ मिलाने और गले लगाने की जगह हाथ जोड़कर अभिवादन करें. वहीं दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा.