Corona Virus: इटली से दिल्ली लौटे 83 लोग, मानेसर में पृथक सुविधा केंद्र में रखे गये

इटली उन देशों में शामिल हैं जो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है. उसके कई हिस्सों की इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए एक प्रकार की नाकेबंदी की गयी है.

इटली उन देशों में शामिल हैं जो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है. उसके कई हिस्सों की इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए एक प्रकार की नाकेबंदी की गयी है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल)

कोविड-19 से प्रभावित इटली से एयर इंडिया की उड़ान से बुधवार को यहां आये भारतीय मूल के नौ विदेशियों समेत 83 लोगों को दिल्ली के समीप मानेसर में सेना के एक पृथक सुविधा केंद्र में रखा गया है. भारतीय सेना ने कहा है कि इन 83 लोगों में 16 (छह लड़कियां और 10 लड़के) बच्चे और एक शिशु है. अधिकारियों ने कहा, ‘74 लोग भारतीय नागरिक हैं और बाकी नौ लोग भारतीय मूल के विदेशी (छह इतालवी और तीन अमेरिकी नागरिक) हैं.’

Advertisment

इटली उन देशों में शामिल हैं जो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है. उसके कई हिस्सों की इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए एक प्रकार की नाकेबंदी की गयी है. इटली से लाये गये इन लोगों को इस संक्रमण के किसी भी संकेत का पता लगाने के लिए दो सप्ताह तक डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा जाएगा. अधिकारियों ने कहा, ‘यदि किसी के संक्रमित होने का संदेह सामने आता है तो उसे पृथक केंद्र में पहुंचाया जाएगा.’

यह भी पढ़ें-Corona Virus: होली के दिन कोरोना वायरस के डर से चिकन से हुई 6 गुना महंगी यह सब्जी

इन 83 लोगों का रोज होगा मेडिकल परीक्षण
उन्होंने कहा कि सभी 83 लोगों का रोजाना मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. चौदह दिन बाद जिन व्यक्तियों में कोई लक्षण नजर नहीं आयेगा, उसे घर जाने दिया जाएगा. उसी साथ उन व्यक्तियों का पूरा ब्योरा जिला, राज्य निगरानी इकाइयों को भी भेजा जाएगा. अधिकारियों ने कहा, ‘जो लोग संक्रमित पाये जायेंगे, उन्हें आगे के परीक्षण एवं उपचार हेतु सफदरजंग अस्पताल के पृथक वार्ड में ले जाया जाएगा. उनके नमूने एम्स के विषाणु विज्ञान विभाग को भेजे जायेंगे और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र से सत्यापन कराया जाएगा.’

यह भी पढ़ें-शी चिनफिंग ने हुपेइ प्रांत में कोविड-19 महामारी की रोकथाम का निरीक्षण किया

119 लोग मानेसर में पृथक सुविधाकेंद्र में पहले से हैं
सैन्य अधिकारियों ने कहा कि जापान में डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज से लाये गये 119 लोग मानसेर के पृथक सुविधा केंद्र में हैं और वे बुधवार को दो सप्ताह पूरा चुके. उन्होंने कहा, ‘अंतिम परीक्षण परिणाम कल तक आने की संभावना है, उसके आने के बाद उन्हें घर जाने दिया जाएगा और उनका पूरा ब्योरा आगे की निगरानी के लिए जिला एवं राज्य निगरानी इकाइयों को भेजा जाएगा.’

corona-virus manesar KOVID-19 Virus 83 people return from Italy Delhi Housed in Separate
      
Advertisment