/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/09/senitization-corona-virus-54.jpg)
कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8300 के पार पहुंच गया है. इस बीच दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में 3 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें मरीज, मरीज का अटेंडेंट और 1 सिक्योरिटी गार्ड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले इसी अस्पताल में 3 मरीज और 3 डॉक्टर समेत 21 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. यानी कुल मिलाकर इस अस्पताल में अब तक 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. दरअसल संक्रमण का मामला तब शुरू हुआ जब इस अस्पताल के एक डॉक्टर के भाई यूके से आए थे जिसके बाद डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए. इसके बाद संक्रमण का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अब तक थमा नहीं है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से मरने वालों का केवल दाह संस्कार ही होगा, मुस्लिम समुदाय में नाराजगी
बता दें, दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) लगातार कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए कदम उठा रहे हैं. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली के 21 क्षेत्रों में कोविद 19( COVID-19) मामले पाए गए हैं. इन क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा और उन्हें घर में क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने बताया, 'दिल्ली में ऐसे 21 इलाकों की पहचान की गई है जिनमें कंटेनमेंट लागू किया गया है. कंटेनमेंट मतलब ऐसे इलाके जहां कोरोना के कुछ मरीज मिलते हैं और उस इलाके को सील कर दिया जाता है। ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.'
यह भी पढ़ें: थैलियों में थूक भर घरों में फेंक रहीं महिलाएं, कोटा के कुछ इलाकों में हड़कंप
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम समझ रहे हैं कि लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदम कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम/उन्मूलन के लिए आवश्यक है.
Source : News Nation Bureau