दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए हेल्थकेयर वर्कर्स का एनरोलमेंट शुरू किया है. दिल्ली सरकार ने सभी हेल्थकेयर फैसिलिटीज (इंस्टीट्यूशन, नर्सिंग होम, OPD, क्लीनिक आदि) को अपने हेल्थकेयर वर्कर्स के नाम भेजने को कहा है. दिल्ली में आने वाले सभी हेल्थकेयर फैसिलिटीज को 5 दिसंबर मध्यरात्रि तक अपना डेटा enroll करना है.
इसके लिए कई रजिस्टर्ड नर्सिंग होम, हॉस्पिटल और नॉन-रजिस्टर्ड नर्सिंग होम ने अपना डाटा साझा कर दिया है. हेल्थकेयर वर्कर्स में सभी एलोपैथिक, डेंटल, आयुष, फिजियोथेरेपी क्लीनिक, डायग्नोस्टिक लैब्स, रेडियोलोजी सेंटर और अन्य हेल्थकेयर सेटिंग्स के सारे मेडिकल, पैरा मेडिकल, सपोर्टिंग, सिक्योरिटी, सेनिटेशन और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ शामिल होंगे.
DSHM की वेबसाइट https://dshm.delhi.gov.in पर डेटा अपलोड किया जा सकता है, जबकि प्राइवेट हेल्थकेयर फैसिलिटीज login access के ज़रिए डेटा भेज सकती हैं.