कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Covishield arrives at Delhi

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची( Photo Credit : @ANI)

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) स्पाइसजेट के विमान के जरिए पुणे से दिल्ली पहुंची है. कोविशील्ड (Covishield) की पहली खेप में 38 बक्से पुणे से दिल्ली पहुंचे. स्पाइसजेट की फ्लाइट 8937 के जरिए वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची. कोविड-19 की पहली खेप दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर पहुंची. टेंपरेचर सेंसिटिव वैक्सीन को हैंडल करने के लिए हमारे कार्गो टर्मिनल पूरी तरह तैयार हैं. मंगलवार तड़के ही स्पेशल फ्लाइट में पुणे से वैक्सीन की सप्लाई शुरू हुई, जो करीब दस बजे दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुंची. अब इन्हें यहां से कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा और जब वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी, तब टीकाकरण केंद्र पहुंचाया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : आम लोगों को कब लगेगी कोरोना वैक्सीन? जानें हर सवाल का जवाब

दिल्ली एयरपोर्ट से जब वैक्सीन (Vaccine) को सेंटर्स पर पहुंचाया जाएगा, तब दिल्ली पुलिस की ओर से स्पेशल सुरक्षा दी जाएगी. वैक्सीन वाले कंटेनर्स को स्पेशल क्लियरंस दिया गया है. दिल्ली में जो वैक्सीन की खेप आई है, उसका एक हिस्सा करनाल भी जाएगा. इस दौरान दिल्ली पुलिस पूरी सुरक्षा को मुहैया कराएगी. इसके अलावा एक खेप दिल्ली के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पहुंचेगी. 

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine Covishield arrives Delhi Covishield arrives at Delhi delhi Covishield Covishield in Delhi coronavaccinationday कोरोना वैक्सीन corona-vaccination-day
      
Advertisment