/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/06/coronavirus-cases-99.jpg)
Corona Updates( Photo Credit : social media )
Corona Updates: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 980 नए मामले सामने आए हैं. यहां पर संक्रमण दर 25.58 प्रतिशत तक पहुंच गई है. इसका मतलब है कि करीब हर चार में से एक शख्स जांच में संक्रमित पाया गया. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से संक्रमित 2 और लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 484 नए मामले सामने आए थे. इस लिहाज से देखा जाए, तो राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं.
दिल्ली मे सोमवार को आए थे 484 मामले
राजधानी में सोमवार को कोरोना के 484 नए मामले सामने आए थे. उस समय संक्रमण दर 26.58 प्रतिशत दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में दिल्ली में 3772 कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान दिल्ली में 440 मरीज स्वस्थ्य भी हो गए.
ये भी पढ़ें: गरीबी में कैसे दिखेंगे डोनाल्ड ट्रंप? AI ने इन धनकुबेरों की फटेहाल वाली तस्वीर पेश की
दिल्ली में इस समय 15 मरीज मौत से जूझ रहे
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2876 हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के 1736 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 160 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं आईसीयू में कोरोना के 66 मरीज एडमिट हैं. वहीं ऑक्सीनजन सपोर्ट पर कोरोना के गंभीर 54 मरीजों को रखा गया है. वहीं 15 लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
लोगों को फेस मास्क लगाने की सलाह
मामले बढ़ते ही दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोगों को फेस मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की अपील की है. इसके साथ उन्होंने कहा है कि लोग भीड़ वाले स्थानों पर जानें से बचने की कोशिश करें. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.
HIGHLIGHTS
- सोमवार को कोरोना के 484 नए मामले सामने आए थे
- संक्रमण दर 25.58 प्रतिशत तक पहुंच गई है
- बीते 24 घंटों में दिल्ली में 3772 कोरोना टेस्ट किए गए
Source : News Nation Bureau