logo-image

Corona से दिल्ली में हालात भयावह, एक दिन में 17 हजार से ज्यादा केस

पिछले 24 घंटे में 17 हजार 282 नए मामले आए हैं. यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरुआत होने के बाद से एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है.

Updated on: 14 Apr 2021, 10:32 PM

highlights

  • पिछले 24 घंटे में 17 हजार 282 नए मामले आए हैं
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 104 मरीजों की मौत हुई
  • वेंटिलेटर सहित कोविड-19 आईसीयू अस्पताल भरे 

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. दिल्ली में बुधवार रात तक एक बार फिर से कोरोना के रिकॉर्ड केस सामने आए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17 हजार 282 नए मामले आए हैं. यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरुआत होने के बाद से एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है. शहर में अब तक 7,67,438 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 7,05,162 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 104 मरीजों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में तेजी के बीच दिल्ली सरकार ने गुरुवार सुबह 11 बजे उपराज्यपाल के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है. इसके अलावा दोपहर 12 बजे दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव एवं तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना की मौजूदा स्थिति पर बैठक बुलाई है.

बुधवार रात तक एक दिन में हुई मौतों के साथ मृतकों की संख्या 11,540 हो गई है. बता दें कि दिल्ली में 30 नवंबर को 104 मरीजों की मौत हुई थी.  पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी के पार हुआ है. एक्टिव मामले 43 हजार के पार पहुंचे हैं, जो 13 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है.  पिछले 24 घंटों में 104 मरीजों की मौत हुई, जो 30 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है जब 108 मरीजों की मौत हुई थी. पॉजिटिविटी रेट करीब 16 फ़ीसदी हुआ है. दिल्ली में पहली बार एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हुई है.  पिछले 24 घंटे में 17,282  नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल मामलों की संख्या 7,67,438 पहुंच गई है.  पिछले 24 घंटे में 9952 मरीज ठीक हुए है. इस तरह अब तक कुल 7,05,162  मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,08,534  टेस्ट हुए हैं. 

कोरोना मरीजों को बेहतर और तत्काल इलाज देने के लिए कई अस्पतालों के साथ बैंक्वेट हॉल और होटलों को जोड़ा गया है, जिससे बेड की संख्या बढ़ जाए और कोविड मरीजों को भर्ती होने में परेशानी न आए. हल्के लक्षण वाले मरीजों का बैंक्वेट हॉल में और गंभीर मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जाएगा. 23 अस्पतालों को होटल और बैंक्वेट हॉल से जोड़ा गया है. दिल्ली में वेंटिलेटर सहित कोविड-19 आईसीयू बिस्तर की सुविधा वाले 94 में से 69 अस्पतालों में सारे बिस्तर भर गए हैं और केवल 79 बिस्तर खाली हैं. एक आधिकारिक एप में दिए गए आंकड़ों में बुधवार को यह जानकारी सामने आई. दिल्ली कोरोना एप के अनुसार दोपहर दो बजे तक, 110 अस्पतालों में से 75 में बिना वेंटिलेटर वाले सभी कोविड-19 आईसीयू बिस्तर भरे थे.