logo-image

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी, 24 घंटे में 939 नए केस आए सामने,96.91% पहुंचा रिकवरी रेट

दिल्ली में कोरोना वायरस अब धीमी रफ्तार में पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे कम नए केस सामने आए हैं. 22 दिसंबर को कोरोना के 939 नए केस सामने आए हैं.

Updated on: 22 Dec 2020, 08:17 PM

नई दिल्ली :

दिल्ली में कोरोना वायरस अब धीमी रफ्तार में पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे कम नए केस सामने आए हैं. 22 दिसंबर को कोरोना के 939 नए केस सामने आए हैं. लगातार दूसरे दिन है जब कोरोना के नए मामले 1000 से नीचे आए हैं. जो राहत की बात है. वहीं 24 घंटे में 25 लोगों की जिंदगी कोरोना ने छिन ली है.

अभी दिल्ली में 9000 लोग कोरोना से पीड़ित है जिनका इलाज चल रहा है. वहीं रिकवरी रेट 96.91 प्रतिशत पहुंच गई है जो अब तक सबसे ज्यादा है. जबकि डेथ रेट 1.67 प्रतिशत है. आइए एक नजर में डालते हैं दिल्ली में कोरोना की पूरी स्थिति.

-एक्टिव मरीजों की संख्या 9000 के नीचे पहुंची 

-रिकवरी रेट- 96.91% (अब तक सबसे ज़्यादा)

-एक्टिव मरीज़- 1.41% (अब तक सबसे कम)

-डेथ रेट- 1.67%

-पॉजिटिव रेट- 1.14% (अब तक सबसे कम)

-पिछले 24 घंटे में नए मामले- 939

-अब तक कुल मामले- 6,18,747

-पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 1434

-अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 5,99,683

-पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 25

-अब तक हुई कुल मौत- 10,329

-एक्टिव मामले- 8735

-पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 82,386

-अब तक हुए कुल टेस्ट- 79,45,193