Advertisment

दिल्ली में सुधर रही कोरोना की स्थिति, अब 10 प्रतिशत से भी कम एक्टिव मरीज

दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार थम गई है. 1093 नए केस सामने आने के बाद कुल लोग 1,34,406 संक्रमित हुए हैं. इनमें से 1091 लोग कल रिकवर हुए, जिसे मिलाकर 1,19,724 कुल लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Satyendar Jain

दिल्ली में सुधर रही कोरोना की स्थिति, अब 10% से भी कम एक्टिव मरीज ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना वायरस (coronavirus) की रफ्तार थम गई है. 1093 नए केस सामने आने के बाद कुल लोग 1,34,406 संक्रमित हुए हैं. इनमें से 1091 लोग कल रिकवर हुए, जिसे मिलाकर 1,19,724 कुल लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendra jain) ने कहा कि राजधानी में फिलहाल एक्टिव केस 10,743 हैं, जो 10 प्रतिशत से भी कम हैं. 2950 मरीज हॉस्पिटल में हैं. जिससे लगभग 20 फीसदी बेड ही भरे हैं, जबकि 80 फीसदी बेड खाली हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में गांव की अर्थव्यवस्था को खड़ा करना जरूरी- मुहम्मद युनूस

अनलॉक को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा है कि होटल का आदेश 2 दिन पहले दे दिया गया है. सारे जो अस्पतालों के साथ अटैच किये गए थे, उन्हें अलग कर दिया गया है. बैंक्वेट हॉल बहुत कम हैं, उनका भी देखा जाएगा. अनलॉक 3 में रियायतों को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अनलॉक 3 में जो भी है, उसको पूरा स्टडी करके देखा जाएगा.

उन्होंने कहा, 'SARI वाले सभी मरीजों का रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा. अगर वो नेगेटिव आते हैं तो उनका RT-PCR भी किया जाएगा.' दिल्ली में डीजल की कीमतें घटाने पर सत्येंद्र जैन ने कहा, 'अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए जो भी प्रयत्न हैं, वह सरकार कर रही है. डीजल का दाम कम किया है. टैक्स कलेक्शन भी कम है. जो कर सकते हैं, वह कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के मामले 16 लाख के पार, एक दिन में पहली बार 55 हजार से ज्यादा मामले

बीजेपी पूरी दिल्ली में राम जन्मभूमि पूजन के लाइव टेलिकास्ट के लिए LED स्क्रीन लगाएगी, इस सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'अच्छी बात है, मुझे लगता है कि TV पर तो दिखाया ही जाएगा. लेकिन ये भी है कि LED स्क्रीन से कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न हो. दिल्ली में अभी बड़ी मुश्किल से कोरोना स्थिर हो रहा है. ऐसा न हो कि बहुत बड़ी संख्या में लोग LED पर देखने पहुंच जाएं.

covid-19 Satyendra Jain delhi corona virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment