/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/29/indonesia-doctors-corona-74.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 7 फीसदी से नीचे आई. 24 घंटे में 4006 केस आए सामने. सक्रिय मरीजों की संख्या 30 अक्टूबर के बाद सबसे कम है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 20 हजार से कम हुई. 31 अक्टूबर के बाद से सबसे कम दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,74,380 हुई. 24 घंटे में 86 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना से कुल 9260 लोगों की मौत हुई. 24 घंटे में 5036 मरीज ठीक हुए. कुल आंकड़ा 5,33,351 पहुंच गया.
पिछले 24 घंटे में 58,456 टेस्ट हुए. RTPCR का आंकड़ा एंटीजन से ज्यादा हो गया है. 24 घंटे में हुए 30,297 RTPCR टेस्ट और 28,159 एंटीजन टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 63,46,521 पहुंच गया है. सक्रिय मरीजों की संख्या 31,769 है. संक्रमण दर 6.85 फीसदी है. रिकवरी दर 92.85 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 5.53 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 1.61 फीसदी है. होम आइसोलेशन में 19,400 मरीज हैं. कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 5669 है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us