logo-image

दिल्ली में टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव तो मुंबई में 13648 कोरोना केस

दिल्ली में अब संक्रमण दर 25 फीसद पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 17 मौतें भी हुई हैं. वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 39873 हो गए हैं.

Updated on: 10 Jan 2022, 11:06 PM

नई दिल्ली:

Covid Cases in Delhi:  दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने की बजाय तेज हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है, संक्रमण का आलम यह है कि 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 19166 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब संक्रमण दर 25 फीसद पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 17 मौतें भी हुई हैं. वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 39873 हो गए हैं. मौजूदा संक्रमण दर 5 मई के बाद सबसे ज्यादा है. 5 मई को 26.36% संक्रमण दर थी.

अब राजधानी दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 65,806 तक पहुंच चुकी है जो बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा है. 15 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज दिल्ली में पाए गए हैं. 15 मई को 66,295 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा था. दिल्ली में कोरोना की इस तीसरी लहर में लगातार दूसरे दिन, 24 घण्टे में 17 मरीजों की मौत हुई है.

दिल्ली में अब कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 25,177 तक पहुंच चुका है. दिल्ली में अभी 44028 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.19 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 94.20 फीसदी है. 24 घंटे में 14076 लोग डिस्चार्ज हुए है. अब तक कुल 14,77,913 लोगों कोरोना को हरा चुके हैं.

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या अभी 14,200 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.60 फीसदी है. दिल्ली पुलिस में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है जिससे दिल्ली की जेलों में भी हड़कंप मच गया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, हालत ये है की सीनियर अधिकारी फिजिकल मीटिंग से ज्यादा वर्चुअल मीटिंग पर जोर दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले रविवार को एक दिन में 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए थे. संक्रमण दर 23 फीसदी तक पहुंच गई थी. रविवार को 24 घण्टे में 22,751 मामले सामने आए थे. बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले रविवार को ही सामने आए थे.

मुंबई में कोरोना की स्थिति

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे के भीतर 13648 कोविड केस सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं. बीते दिन राज्य में 44 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. रविवार को मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19, 474 पहुंच गया था. यह मरीज चौबीस घंटे में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में आज 33,470 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 29,671 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया. राज्य में आज ओमिक्रॉन के 31 मरीज सामने आए हैं. नेशनल केमिकल लैबोरट्री की रिपोर्ट के अनुसार, पुणे एमसी में 28, पुणे ग्रामीण में 2, पीसीएमसी में 1 ओमिक्रॉन का केस मिला है. 

महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 1247 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 467 ठीक हो चुके हैं. एयरपोर्ट और फील्ड सर्विलांस के जरिए 4039 सैंपल लिए जा चुके हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. 89 की रिपोर्ट का इंतजार है.