logo-image

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 7802 केस आए सामने

दिल्ली में कोरोना ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. 24 घंटे में 7802 केस सामने आया है. सक्रिय मरीजों की संख्या 44,329 पहुंच गई है.

Updated on: 14 Nov 2020, 04:33 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. 24 घंटे में 7802 केस सामने आया है. सक्रिय मरीजों की संख्या 44,329 पहुंच गई है. 24 घंटे में कोरोना से 91  लोगों की जान गई. कुल 7423 मौत हुई है. 24 घंटे में 6498 मरीज ठीक हुए. कुल आंकड़ा 4,23,078 हो गया है. बीते 24 घंटे में 56,553 टेस्ट हुए. आरटीपीसीर- 19,910, एंटीजन- 36,643 टेस्ट हुए. संक्रमण दर 13.8 फीसदी. रिकवरी दर 89.1 फीसदी. सक्रिय मरीज़ों की दर 9.33 फीसदी. कोरोना डेथ रेट- 1.56 फीसदी. होम आइसोलेशन में मरीज- 26,741. अब तक कुल 53,78,827 टेस्ट हुए. कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 4184 है. 

12 नवंबर के आंकड़े

दिल्ली में कोरोना ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा. पहली बार 24 घंटे में आठ हजार से ज्यादा केस सामने आया है. सक्रिय मरीजों की संख्या 42,629 पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. कोरोना के कंटेंमेंट जोन की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है. कुल आंकड़ा 4016 है. 24 घंटे में 8593 केस सामने आए हैं. दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 4,59,975 हो गई है. मौत के आंकड़े बीते 5 महीने में सबसे ज्यादा. किसी भी एक दिन में हुई मौत का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा. 

24 घंटे में कोरोना से 85 लोगों की जान गई. कुल 7228 मौत हुई है. 24 घंटे में 7264 मरीज ठीक हुए. कुल आंकड़ा 4,10,118 हो गया है. बीते 24 घंटे में 64,121 टेस्ट हुए.