कोरोना संक्रमण से जूझ रहीं सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

सोनिया गांधी को 2 जून को कोरोना हुआ था. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें हल्का बुखार था. साथ ही उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे थे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Sonia Gandhi

ईडी का नोटिस मिलने के अगले दिन सोनिया गांधी हो गई थी कोरोना संक्रमित.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

विगत दस दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार को उपचार के लिए सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है. इस बात की जानकारी कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी है. गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किए जाने के एक दिन बाद ही सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई थीं. उनके बाद प्रियंका गांधी भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थीं. 

Advertisment

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी जानकारी
सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जानकारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज कोविड से संबंधित मुद्दों के कारण गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह स्थिर हैं और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा. हम सभी कांग्रेसियों के साथ-साथ सभी शुभचिंतकों को उनकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं.' गौरतलब है कि सोनिया गांधी को 2 जून को कोरोना हुआ था. इसकी जानकारी भी रणदीप सुरजेवाला ने दी थी. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें हल्का बुखार था. साथ ही उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे थे. इसके बाद उन्होंने  खुद को आइसोलेट कर लिया था और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.

नेशनल हेराल्ड मामले में 23 जून को है ईडी के सामने पेशी
गौरतलब है कि सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बाद कांग्रेस के कई नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं. खुद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. प्रियंका को संक्रमण के हल्के लक्षण थे. उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट किया था. सुविज्ञ रहे कि सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 8 जून को पूछताछ के लिए पेश होना था. यह अलग बात है कि कोरोना संक्रमण के बाद उन्होंने ईडी से नई तारीख मांगी थी, जिस पर उन्हें अब 23 जून को पेश होना है. 

HIGHLIGHTS

  • ईडी की ओर से तलब किए जाने के एक दिन बाद हो गया था कोरोना
  • पहले 8 जून को होनी थी पेशी, अब 23 जून की मिली है तारीख
  • सोनिया गांधी के अलावा वेणुगोपाल और प्रियंका भी हैं संक्रमित
congress सर गंगाराम अस्पताल सोनिया गांधी कांग्रेस Admitted कोरोना संक्रमित Corona Positive Sir Ganga Ram Hospital Sonia Gandhi
      
Advertisment