दिल्ली में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 190 मामले, पिछले 2 दिनों में एक भी मौत नहीं

अभी भी राजधानी में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 877 है. वहीं यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2177 हो गई है.

अभी भी राजधानी में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 877 है. वहीं यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2177 हो गई है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Corona

कोविड 19( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार से अधिक है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद ये आंकड़ा 3108 हो गया. हालांकि, दिल्ली के लिए एक बड़ी राहत ये है कि बीते दो दिनों में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. सोमवार को भी एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई.

Advertisment

वहीं बुरी खबर ये रही कि पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज के ठीक होने की रिपोर्ट नहीं आई. इस तरह अभी भी राजधानी में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 877 है. वहीं यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2177 हो गई है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: घबराने की जरूरत नहीं, देश की अधिकतर मंडियों में मिल रही हैं सब्जियां

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है. अब तक कुल 28 हजार 380 लोग कोरोवा से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 886 लोगों की मौत हो गई है. इसमें से अब तक 6362 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार के मिथिलांचल में भी फैला कोरोना, संक्रमितों की संख्या 345 हुई

वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी (Y. S. Jaganmohan Reddy) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) का खात्मा नहीं किया जा सकता है और संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त एहतियात बरतकर ‘‘हमें इसके साथ रहना होगा.’’ टेलीविजन के माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक वर्ष या इसके बाद ही वायरस का टीका विकसित किया जा सकता है और तब तक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए ‘‘सामूहिक प्रतिरोधक’’ का विकास करना ही एकमात्र विकल्प है.

corona-virus covid-19 corona news corona
Advertisment