logo-image

दिल्ली में कोरोना के मामले 6 लाख के पार, 24 घंटे में 1935 नए मामले

राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 6 लाख के पार पंहुच चुका हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1935 नये मामले आये हैं.

Updated on: 12 Dec 2020, 09:29 PM

दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 6 लाख के पार पंहुच चुका हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1935 नये मामले आये हैं. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल मामले 6,05,470 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 47 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है. वैसे 30 अक्टूबर के बाद शनिवार 12 दिसंबर को इतनी कम मौत हुई है.

राजधानी दिल्ली में अब तक कुल मरीज 5,78,116 ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में अब तक के सबसे कम कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. फ़िलहाल दिल्ली में 3% से भी कम कोरोना के एक्टिव मरीज़ बचे हुए हैं. बता दें कि दिल्ली में रिकवरी रेट भी अब तक के शीर्ष स्तर पर है. वैसे बता दें कि पिछले 24 घंटे में 3191 मरीज ठीक भी हुए हैं. 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट 95.48% पर बना हुआ है. एक्टिव मरीज़ अभी 2.86% है और डेथ रेट 1.65% है. फिलहाल दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 2.64% है. दिल्ली में अभी 3 सितंबर के बाद सबसे कम एक्टिव मामले 17,373 है. बता  दें कि  पिछले 24 घंटों में कुल कोरोना का 73,413 टेस्ट हुआ. अगर अब तक हुए कुल टेस्ट की बात करें तो वो 71,50,568 है.