logo-image

Corona Case In Delhi : दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, 24 घंटे में 7 हजार ज्यादा मामले आए 

Corona Case In Delhi : देश की राजधानी में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में बुधवार को कोविड के सात हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि मंगलवार को कोरोना के 6,028 केस और सोमवार को 5,760 केस सामने आए हैं.

Updated on: 26 Jan 2022, 08:30 PM

नई दिल्ली:

Corona Case In Delhi : देश की राजधानी में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में बुधवार को कोविड के सात हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि मंगलवार को कोरोना के 6,028 केस और सोमवार को 5,760 केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण दर 10.59 फीसदी हो गई है, जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 38,315 है. यहां 24 घंटे में कोरोना से 29 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,710 पहुंच गया है.  

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 7498 केस सामने आए हैं. कोरोना का कुल आंकड़ा 18,10,997 पहुंच गया है. एक दिन में 11,164 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि कुल आंकड़ा 17,46,972 है. 24 घंटे में 70,804 कोरोना टेस्ट हुए, जबकि टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,46,47,550 पहुंच गया है. होम आइसोलेशन में 28,733 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.11 फीसदी और रिकवरी दर 96.46 फीसदी है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 43,662 और कोरोना डेथ रेट- 1.42 फीसदी है. 

आपको बता दें कि मंगलवार को 6,028 नए मामले आए, जबकि सोमवार को 5,760 मामले आए थे. इस बीच और 31 संक्रमितों की मौत हो गई थी. वहीं, देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2,55,874 नए मामले सामने आए थे. साथ ही इस दौरान 614 लोगों की मौत (Corona deaths) हुई थी.