logo-image

दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सर्वाधिक 5,739 नए मामले, 27 की मौत

त्योहारी सीजन और बदलते मौसम के बीच दिल्ली में कोरोना के मामलों में भारी उछाल आया है. दिल्ली में कोरोना के पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक दिन में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं

Updated on: 30 Oct 2020, 10:07 AM

नई दिल्ली:

त्योहारी सीजन और बदलते मौसम के बीच दिल्ली में कोरोना के मामलों में भारी उछाल आया है. दिल्ली में कोरोना के पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक दिन में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 5,739 मामले सामने आए हैं. एक आंकड़ा दिल्ली में अब तक एक दिन में सामने आए मामलों में सबसे अधिक है. हालांकि इस दौरान 41 सौ से अधिक मरीज ठीक भी हुए. जबकि 27 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले बुधवार को भी कोरोना के 5,673 मामले सामने आए थे.

यह भी पढ़ेंः कैसे जिएंगे दिल्लीवासी? अब हवा ही नहीं, पानी भी जहरीला

तीसरी लहर की ओर बढ़ रही दिल्ली
दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना की थर्ड वेब शुरू होने की आशंका जताई जा रही है. दिल्ली में अब तक कोरोना के 3,75,753 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक कोरोना से 3,38,378 लोग जंग जीतकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं 6,423 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 90.05 फीसद हो चुकी है. 

यह भी पढ़ेंः इस्लामिक आतंक की चपेट में फ्रांस, चर्च का हमलावर कुरान लिए था

दिल्ली में 24 घंटे में 60,124 सैंपल की जांच
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना की टेस्टिंग और बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 60,124 सैंपल की जांच हुई. इसमें से 9.55 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए. राजधानी में अब तक कोरोना की कुल 45,76,724 जांचें हो चुकी हैं. वहीं अगर देशभर के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख को पार कर चुका है. भारत में कोरोना से 80,88,046 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,21,131 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.