logo-image

दिल्लीः कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़े 24 घण्टे में 24375 नए मामले; 167 की मौत

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 24375 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना महामारी ने राजधानी में 167 लोगों की जिंदगियां लील ली है.

Updated on: 17 Apr 2021, 10:58 PM

highlights

  • कोरोना ने दिल्ली में तोड़े सारे रिकॉर्डस
  • एक दिन में कोरोना से 167 लोगों की मौत
  •  राजधानी में 24 घंटे में 24375 नए कोरोना केस

नयी दिल्ली:

कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही का माहौल बना दिया है. राजधानी दिल्ली में रोजाना कोरोना नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है. शनिवार को भी दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 24375 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना महामारी ने राजधानी में 167 लोगों की जिंदगियां लील ली है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में हुई मौतों के मामले में दिल्ली का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. 

वहीं अगर राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दर की बात करें तो इसमें भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब दिल्ली में संक्रमण दर 24.56 फीसदी तक जा पहुंची है आपको बता दें कि ये आंकड़ा पिछले साल के 17 जून के बाद से सबसे ज्यादा संक्रमित होने की दर है.  17 जून 2020 को दिल्ली में संक्रमण दर 29.82 फीसदी थी. 

अगर वहीं हम राजधानी दिल्ली में 24 घण्टे के दौरान हुई मौतों के बारे में बात करें तो आज का आंकड़ा यानि कि 167 मरीजों की मौत एक दिन में आने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कुल मौतों का आंकड़ा 11,960 तक जा पहुंचा है. 11 हजार के पार हुआ हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा, 11,235 हुई कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 69799 तक जा पहुंची है. आपको बता दें कि दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.

वहीं अगर हम राजधानी दिल्ली में होम आइसोलेशन वाले मरीजों की बात करें तो अब ये आंकड़ा 32 हजार के पार जा चुका है. दिल्ली में होम आइसोलेश में ने कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 32,156 मरीज हैं. ये होम आइसोलेशन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं अगर हम सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो ये आंकड़ा भी  8.42 फीसदी तक जा पहुंचा है वहीं 19 नवम्बर 2020 को ये आंकड़ा अपने चरम पर था जब 8.46 फीसदी थी सक्रिय मरीजों की दर.

वहीं अगर राजधानी दिल्ली में रिकवरी की बात करें तो ये दर घटकर 90.12 फीसदी हुई है. इसके पहले 21 नवम्बर 2020 को 90.82 फीसदी थी रिकवरी दर.  पिछले 24 घण्टे में सामने आए 24,375 केस जिसके बाद कुल आंकड़ा 8,27,998 वहीं अगर हम डिस्चार्ज हुए मरीजों की बात करें तो ये आंकड़ा भी 24 घंटे में बढ़कर 15,414 तक जा पहुंचा है वहीं कुल मरीजों की संख्या भी 7,46,239 जा पहुंची है जो ठीक होकर अपने घरों को पहुंच चुके हैं. वहीं अगर टेस्ट की बात करें तो 24 घण्टे में कुल 99,230 टेस्ट हुए हैं इसके साथ ही कुल टेस्ट का आंकड़ा 1,61,42,390 तक जा पहुंचा है इनमें से RTPCR टेस्ट 69,206 और एंटीजन टेस्ट 30,024 हैं.