नोटबंदी के बाद बैंक और ATM से पैसे निकालने के लिए लोग लंबी-लंबी कतारों में लग रहें हैं। फतेहपुर में भी लोग पैसे निकालने के लिए लाइन में लगे थे। तभी उन पर एक पुलिस वाला डंडे बरसाने लगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पुलिसकर्मी ताबड़तोड़ लाठिया बरसा रहा है।
फतेहपुर के अलावा संभल में भी पुलिस वालों ने बैंक की लाइन में लगे लोगों पर लाटिया चलाई। ऐसे समय में जब लोग पैसे निकालने में मस्सकत कर रहें है और बैंको में भीड़ से परेशान है पुलिस वालों का ऐसा व्यवहार उन्हें और परेशान करने वाला है।
नोटबंदी के 13 गिन बाद भी लोग लगातार लाइनों में लग रहें है। लोगों को अब भी कई जगहों पर पैसे निकालने में मस्सकत करना पड़ रहा है।
Source : News Nation Bureau