logo-image

दिल्लीः कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट, 24 घंटे में 1491 नये मामले

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी थी लेकिन अब हालात काबू में हैं. दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब गिरावट आई है. 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1491 नए मामले सामने आए हैं.

Updated on: 26 May 2021, 04:48 PM

नयी दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी थी लेकिन अब हालात काबू में हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1491 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब मौतों का आंकड़ा भी घटकर 130 आ गया है. 30 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम केस का आंकड़ा है आपको बता दें कि 30 मार्च 992 पॉजीटिव केस सामने आए थे. पॉजीटिविटी की करें तो पिछले सप्ताह पॉजीटिविटी रेट 12 के आस-पास था वो आज की तारीख में घटकर 2 फीसदी से भी कम हो कर 1.93 तक जा पहुंचा है. 

दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना से हुई 130 लोगों की मौत के बाद अब मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 23,695 तक जा पहुंचा है. आपको बता दें कि ये आंकड़ा 15 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम होने वाली मौत का आंकड़ा हैं. इसके पहले 15 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 112 लोगों की मौत हुई थी. वहीं अगर हम दिल्ली में मौजूदा समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो इस समय एक्टिव मरीजों की दर 1.34 फीसदी तक जा पहुंची है.

यह 31 मार्च के बाद ये सबसे कम आंकड़ा है. 31 मार्च को कोरोना मरीजों की दर 1.33 फीसदी थी. पिछले 24 घंटे में 1491 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के आने के बाद अब दिल्ली के कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19,148 तक जा पहुंचा है. 6 अप्रैल के बाद ये सबसे कम आंकड़ा है. 6 अप्रैल को 17,332 थी संख्या. इसके अलावा होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या घटकर 10,079 जा पहुंची है. जबकि कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या भी घटकर 36,873 जा पहुंची है.

राजधानी दिल्ली में अगर ठीक हुए मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3952 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा पहुंचे हैं. इसके साथ ही अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 13,78,634 तक जा पहुंची है. पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में कोरोना के 77,103 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 53,542 आरटीपीसीआर और 23,561 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 1,89,39,206 तक जा पहुंची है.