Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा-आप के बाद अब कांग्रेस ने युवाओं को लिए बड़ी घोषणा की है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो शिक्षित बेरोजगारों को प्रोत्साहन के रूप में एक साल तक 8500 हर माह दिए जाएंगे. यह एक आर्थिक मदद की तरह देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत युवाओं को एक वर्ष का अप्रेंटिशिप देगी. इसके साथ हर माह 8500 रुपये दिए जाएंगे. पायलट के अनुसार, किसी को इस पर शक नहीं होना चाहिए.
जानें क्या बोले सचिन पायलट
पायलट के अनुसार, 5 तारीख को दिल्ली में नई सरकार को चुना जाना है. इसे मामले में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है. यहां पर पहले भी कांग्रेस सरकार ने खूब विकास कार्य किए. बीते कुछ वर्षों में यहां पर सिर्फ कीचड़ उछालने का काम हुआ है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और भाजपा के सातों सांसद लोगों के लिए कुछ नहीं कर सके हैं. कांग्रेस के जमाने में देश के सभी मेट्रो की तुलना दिल्ली अधिक विकसित थी.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट का कहना है, 'राहुल गांधी की कल दिल्ली में आम सभा है.. हमने दिल्ली के शिक्षित युवाओं जो बेरोजगार हैं उनकी मदद के लिए आज एक नई योजना (युवा उड़ान योजना) शुरू की है. हम उन्हें 8500 रुपये देंगे एक साल तक हर महीने उनकी ट्रेनिंग.बीजेपी और आप को सिर्फ एक-दूसरे पर आरोप लगाने से मतलब है.इसलिए हम एक नया विजन ला रहे हैं.'