कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- धन विधेयक पर न्यायालय का फैसला सरकार की हार

जयराम रमेश ने कहा कि धन विधेयक के माध्यम का दुरुपयोग करने के सरकार के किसी भी प्रयास पर न्यायालय के फैसले का असर होगा

जयराम रमेश ने कहा कि धन विधेयक के माध्यम का दुरुपयोग करने के सरकार के किसी भी प्रयास पर न्यायालय के फैसले का असर होगा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
jairam ramesh

जयराम रमेश( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कांग्रेस ने धन विधेयक से जुड़े मामले को विचार के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा बड़ी पीठ के पास भेजे जाने के फैसले को नरेंद्र मोदी सरकार की हार करार देते हुए बुधवार को कहा कि धन विधेयक को लेकर बहस की जरूरत है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस मामले में उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ के फैसले का स्वागत करता हूं. मेरी याचिका पर न्यायालय ने यह निर्णय दिया है, इसके लिए मैं उसका आभारी हूं.

Advertisment

उन्होंने इसे मोदी सरकार की हार और लोकतंत्र एवं राज्यसभा की जीत करार देते हुए कहा कि भविष्य में धन विधेयक के माध्यम का दुरुपयोग करने के सरकार के किसी भी प्रयास पर न्यायालय के फैसले का असर होगा. रमेश ने यह भी कहा, ‘‘ धन विधेयक पर बहस होना बहुत जरुरी है.’’ दरअसल, क्या वित्त अधिनियम 2017 को धन विधेयक की तरह पेश किया जाना सही था? इस विषय को आगे विचार के लिए न्यायालय ने सात जजों की बड़ी पीठ को भेजा है.

न्यायालय ने रमेश की याचिका पर यह फैसला किया. रमेश ने कहा, ‘‘यह कांग्रेस की जीत नहीं है. यह लोकतंत्र खासकर राज्यसभा की जीत है. यह भाजपा की हार है. मोदी सरकार की हार है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार ने धन विधेयक के माध्यम से 19 न्यायाधीकरणों में संशोधन किए और एनजीटी जैसे प्रमुख न्यायाधीकरण को कमजोर करने का काम किया. 

PM Narendra Modi congress Jairam Ramesh finanace act
      
Advertisment