अजय माकन, फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)
आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जायें।
माकन ने दिल्ली चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। माकन ने ट्विटर पर कहा, 'सभी ईवीएम पर संदेह कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल निगम चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से कराएं।'
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर नगर निगम चुनाव EVM की जगह बैलट पेपर से कराए जाने की मांग की। केजरीवाल ने इस संबंध में अपनी सरकार के मुख्य सचिव को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
Copy of my letter to Delhi State Election Commission, asking them to conduct ensuing Municipal Elections on Ballot Papers. pic.twitter.com/Fu5P2BFhcx
— Ajay Maken (@ajaymaken) March 14, 2017
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की हार के बाद पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में वोटिंग मशीनों को मैनेज किया गया था।
उन्होंने निर्वाचन आयोग से कहा था कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों को अमान्य घोषित कर फिर से मतदान कराए जाएं।
Source : News Nation Bureau