logo-image

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

इसके साथ ही पार्टी के कुल उम्मीदवारों की संख्या 25 हो गई.

Updated on: 12 Nov 2019, 03:00 AM

दिल्ली:

कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की, इसके साथ ही पार्टी के कुल उम्मीदवारों की संख्या 25 हो गई. झारखंड में पांच चरणों में मतदान होगा. 30 नवंबर को पहला और 20 दिसंबर को अंतिम चरण है. 23 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

                                

तीसरी सूची में पार्टी ने जिन लोगों को मैदान में उतारा है, उनमें पाकुड़ से आलमगीर आलम, जामताड़ा से इरफान अंसारी, हजारीबाग से आर सी प्रसाद मेहता, बोकारो से संजय सिंह और धनबाद से मन्नान मलिक शामिल हैं. रविवार को पार्टी ने पांच उम्मीदवारों और एक उम्मीदवार की दो सूची जारी की थी. पार्टी ने अपने राज्य इकाई प्रमुख रामेश्वर उरांव को लोहरदगा से मैदान में उतारा है.