New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/21/sonia-gandhi-tribute-54.jpg)
सोनिया गांधी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की, इसके साथ ही पार्टी के कुल उम्मीदवारों की संख्या 25 हो गई. झारखंड में पांच चरणों में मतदान होगा. 30 नवंबर को पहला और 20 दिसंबर को अंतिम चरण है. 23 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
Advertisment
तीसरी सूची में पार्टी ने जिन लोगों को मैदान में उतारा है, उनमें पाकुड़ से आलमगीर आलम, जामताड़ा से इरफान अंसारी, हजारीबाग से आर सी प्रसाद मेहता, बोकारो से संजय सिंह और धनबाद से मन्नान मलिक शामिल हैं. रविवार को पार्टी ने पांच उम्मीदवारों और एक उम्मीदवार की दो सूची जारी की थी. पार्टी ने अपने राज्य इकाई प्रमुख रामेश्वर उरांव को लोहरदगा से मैदान में उतारा है.
Source : भाषा
Congress release Third List
Jharkhand Congress release Candidate list
jharkhand assembly election 2019