कांग्रेस 30 को केन्द्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ रैली’ करेगी

पार्टी ने पांच नवम्बर से 15 नवम्बर देश के विभिन्न हिस्सों में आंदोलन करने की योजना बनाई थी. इस दौरान कांग्रेस ने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार की ‘विफलताओं’’ को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया.

पार्टी ने पांच नवम्बर से 15 नवम्बर देश के विभिन्न हिस्सों में आंदोलन करने की योजना बनाई थी. इस दौरान कांग्रेस ने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार की ‘विफलताओं’’ को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस 30 को केन्द्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ रैली’ करेगी

सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा की कि केन्द्र की ‘‘जन-विरोधी नीतियों’’ के खिलाफ जिला-स्तर और राज्य-स्तर पर उसके आंदोलनों का समापन 30 नवम्बर को रामलीला मैदान में एक ‘‘विशाल रैली’’ के साथ होगा. पार्टी ने पांच नवम्बर से 15 नवम्बर देश के विभिन्न हिस्सों में आंदोलन करने की योजना बनाई थी. इस दौरान कांग्रेस ने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार की ‘विफलताओं’’ को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आज, हमने फैसला किया है कि जिला और राज्य स्तरों पर आंदोलनों को 25 नवम्बर से पहले पूरा कर लिया जायेगा.’’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘हमने दिल्ली के रामलीला मैदान में 30 नवम्बर को केन्द्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ एक विशाल रैली करने का फैसला लिया है. बैठक में इस रैली को ‘भारत बचाओ रैली’ नाम दिये जाने का भी निर्णय किया गया क्योंकि लोग बहुत ज्यादा दुखी हैं.’’ कांग्रेस ने अपने महासचिवों, विभागों के प्रमुखों, राज्य इकाई के प्रमुखों और सीएलपी नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की. वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों विशेषकर आर्थिक सुस्ती, किसानों के संकट, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों के खिलाफ आंदोलन कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी.’’

Source : Bhasha

congress Sonia Gandhi Ramleela maidan
      
Advertisment