विदेश यात्रा से लौटीं प्रियंका, 7 फरवरी को राहुल गांधी के साथ होगी पहली बैठक

दिल्ली लौटने पर प्रियंका राहुल से मिलने उनके घर पहुंचीं.

दिल्ली लौटने पर प्रियंका राहुल से मिलने उनके घर पहुंचीं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
विदेश यात्रा से लौटीं प्रियंका, 7 फरवरी को राहुल गांधी के साथ होगी पहली बैठक

कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस पार्टी की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी विदेश यात्रा से वापस लौट आई हैं. दिल्ली लौटने पर प्रियंका राहुल से मिलने उनके घर पहुंचीं. इसी क्रम में प्रियंका ने वेस्ट यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की. कांग्रेस पार्टी में प्रियंका गांधी वाड्रा की नियुक्ति होने के बाद सत्ता के गलियारे में उनके अगले कदम को लेकर सभी पार्टियों की नजरे टिकी हुई हैं. वहीं कहा जा रहा है कि प्रियंका अपने स्टाफ के साथ बैठक के बाद आगे का कार्यक्रम तय करेंगी.

Advertisment

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी महासचिवों और राज्य प्रभारियों की 7 फरवरी को बैठक बुलाई है. लिहाजा महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी भी इस बैठक में शामिल होंगी. महासचिवों के साथ इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की 9 फरवरी को बैठक बुलाई है. इसमें प्रदेश में कांग्रेस की तैयारियों को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी. जानकारों की मानें तो प्रियंका गांधी पहले भी कांग्रेस की रणनितिक बैठकों का हिस्सा लेती रही हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर यह पहला मौका होगा जब वे पदाधिकारी की हैसियत से इन बैठकों में शिरकत करेंगी. 

यह भी पढ़ें- विजय माल्या ने कहा, भारत प्रत्यर्पण करने के आदेश के खिलाफ कोर्ट में अपील करूंगा

बता दें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए दो प्रभारी महासचिव नियुक्त किए हैं. इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार प्रियंका गांधी और पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रभार कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे यूपी में दो युवा प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बड़ी चुनौती है. जहां एक तरफ पूर्वी उत्तर प्रदेश सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहक्षेत्र है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी यहीं है.

इससे पहले खबरें यह भी आ रही हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बहन प्रियंका गांधी प्रयागराज में चल रहे अर्धकुंभ में शरीक हो सकते हैं. कुछ दिनों पहले प्रयागराज के कुंभक्षेत्र में प्रियंका को गंगा की बेटी बताते हुए पोस्टर भी लगे थे.

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Congress Party priyanka-gandhi priyanka-gandhi-vadra
Advertisment