logo-image

IT Case On Congress: कांग्रेस को आयकर विभाग से मिली बड़ी राहत, जुलाई तक नहीं लिया जाएगा कोई एक्शन

IT Case On Congress: आयकर विभाग से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, लोकसभा चुनाव से पहले नहीं लिया जाएगा कोई एक्शन

Updated on: 01 Apr 2024, 12:50 PM

New Delhi:

IT Case On Congress: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल आयकर विभाग की ओर से 3500 करोड़ रुपए की वसूली मामले में नोटिस दिया गया था. इस नोटिस के खिलाफ कांग्रेस ने देश की सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया था. कांग्रेस ने इतने बड़े एक्शन को लेकर सवाल उठाए थे. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट में आयकर विभाग ने जो बात कही है उससे कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 1 अप्रैल सोमवार को शीर्ष अदालत में बड़ी बात कही है. इसके तहत चुनाव के दौरान कांग्रेस पर कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें - Delhi Excise Policy: अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

जून तक के लिए कार्रवाई स्थगित
आईटी विभाग ने शीर्ष अदालत में यह भी कहा कि कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई को फिलहाल जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब इस मामले में चुनाव के बाद सुनवाई की जाए. यही नहीं आयकर विभाग की ओर से कोर्ट को यह भी कहा गया कि हम चुनाव के दौरान किसी भी राजनीतिक दल की परेशानी बढ़ाना नहीं चाहते. 

24 जुलाई को अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट की ओर से कांग्रेस के खिलाफ चलाए जा रहे आईटी के एक्शन को लेकर अब अगली सुनवाई 24 जुलाई तय की गई है. बता दें कि इस मामले में कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया था कि केंद्र सरकार इनकम टैक्स विभाग का इस्तेमाल कर पार्टी को अस्थिर करने में जुटी है. कांग्रेस ने कोर्ट के 2016 के फैसले को भी चुनौती दी थी. इसी फैसले के आधार पर आईटी विभाग कांग्रेस को नोटिस जारी कर रहा है. 

यह भी पढ़ें - Katchatheevu Island: क्या है कच्छतीवु द्वीप विवाद, क्यों नेहरू ने नहीं दिया महत्व, इंदिरा ने श्रीलंका को क्यों किया गिफ्ट

क्या बोले सॉलिसिटर जनरल
इस मामले में सॉलिसिटर जनकर तुषार मेहता ने साफ तौर पर कहा कि अभी चुनाव का दौर चल रहा है, ऐसे में विभाग ऐसा बिलकुल नहीं चाहता कि इस दौरान कोई राजनीतिक दल परेशान हो.