Advertisment

कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, घड़ियाली आंसू बहाकर कर रही आम लोगों की जेब ढीली

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मांग की कि सरकार बीमा पर प्रीमियम राशि को बढ़ने से रोके और बैंकों में खाताधारकों की पूंजी की सुरक्षा करे तथा महंगाई पर नियंत्रण करे.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Abhishek

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

कांग्रेस (Congress) ने रविवार को दावा किया कि वाहनों से जुड़े बीमा और जीवन बीमा के प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है तथा मोदी सरकार घड़ियाली आंसू बहाकर आम लोगों की जेब ढीली करने में लगी है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhwii) ने मांग की कि सरकार बीमा पर प्रीमियम राशि को बढ़ने से रोके और बैंकों में खाताधारकों की पूंजी की सुरक्षा करे तथा महंगाई पर नियंत्रण करे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ बीमा के संदर्भ में दो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय होने जा रहे हैं. दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों पर थर्ड पार्टी बीमा की प्रीमियम राशि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है.

यह भी पढ़ें- शाहीन बाग प्रदर्शन का ISIS से जुड़ा तार, दिल्ली पुलिस ने ओखला से पकड़े 2 संदिग्ध, बड़ी साजिश का खुलासा 

ईपीएफ पर ब्याज दर में कमी

इसी तरह जीवन बीमा से जुड़ी फिक्स्ड टर्म पॉलिसी के प्रीमियम में भी 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है.’’ सिंघवी ने कहा, ‘‘इन दोनों बढ़ोतरी से मध्यम वर्ग और इसके नीचे के लोगों पर बुरा असर पड़ेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एलआईएसी जीवन बीमा का 70 फीसदी बाजार नियंत्रित करती है. इसमें भी विनिवेश करने का प्रस्ताव है. सरकार एक तरफ इसका निजीकरण करती हैं और दूसरी तरफ प्रीमियम में वृद्धि कर रहे हैं. यह इस किस प्रकार का षडयंत्र है?’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि ईपीएफ पर ब्याज दर में कमी की गई है, गैस सिलेंडर की कीमत 144 रुपये बढ़ा दी गई लेकिन केरोसीन पर सब्सिडी कम कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- ताहिर हुसैन के खिलाफ रची जा रही है साजिश, फिर बोले AAP विधायक अमानतुल्लाह

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत मोदी जी की सीने और उनकी उम्र से ज्यादा

उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत मोदी जी की सीने और उनकी उम्र से ज्यादा हो गई है. 2014 में जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे तो डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 58 थी जो अब 73 रुपये तक चला गया.’’ सिंघवी ने आरोप लगाया, ‘‘ यह सरकार एक तरफ घड़ियाली आंसू बहाती है और दूसरी तरफ आम लोगों की जेब ढीली कर रही है. यह सरकार आर्थिक मोर्चे और सामाजिक मोर्चे दोनों पर विफल रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस मांग करती है कि सरकार हस्तक्षेप करके बीमा के संदर्भ्र में प्रीमियम बढ़ोतरी को रोके. खाताधारकों के पैसे की सुरक्षा की जाए और महंगाई को नियंत्रित किया जाए.’’ भाषा हक हक नरेश नरेश

Abhishek Manu Singhwii congress crocodile Dollar economy PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment