International Women's Day पर दिल्ली मेट्रो में कई कंपटीशन, महिलाओं को दिल्ली भर में अपना हुनर दिखाने का मौका

International Women's Day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर दिल्ली मेट्रो खास आयोजन कर रही है. महिलाओं के लिए दिन को खास बनाने के लिए कई सारे कंपटीशनकरवाए जा रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Metro

Delhi Metro (File)

International Women's Day: दिल्ली मेट्रो ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर खास तैयारी कर ली है. दिल्ली मेट्रो ने दिन को खास और यादगार बनाने के लिए 'ऑन-द-स्पॉट पेबल आर्ट' यानी कंकड़ कला और सुडोकू जैसी प्रतियोगिता आयोजित करने वाला है. 

Advertisment

DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक, अनुज दयाल ने बताया कि गतिविधियां तीन प्रमुख मेट्रो स्टेशनों- विश्वविद्यालय और दिल्ली हाट- आईएनए पर ही आयोजित की जाएंगी. विश्वविद्यालय पर तीन मार्च को दिल्ली हाट में चार मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा. बता दें, 28 फरवरी को राजीव चौक पर भी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक प्रतियोगिता चलेगी. सभी महिला यात्री यहां अपनी रचनात्मकता प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हैं.

प्रतियोगिता की खासियत

बेहतरीन पेबल आर्ट्स को दिल्ली मेट्रो के विभिन्न स्टेशनों पर प्रदर्शित किया जाएगा. जिससे हर यात्री महिलाओं की कला को देख सकें. इसके अलावा, 4 मार्च 2025 तक दिल्ली मेट्रो के X प्लेटफॉर्म @OfficialDMRC पर भी हर रोज ऑनलाइन क्विज आयोजित किया जा रहा है. हर दिन सही जवाब देने वाली महिला को विशेष पुरस्कार आयोजित किया जाएगा. दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट www.delhimetrorail.com पर पांच मार्च 2025 को सुडोकू प्रतियोगिता और क्विज के विजेताओं की घोषणा की जाएगी. डीएमआरसी विजेताओं को प्रशंसा पत्र और आकर्षक पुरस्कार प्रदान करेगी. 

क्रिएटिविटी और कैपिबिलिटी दिखाने का मौका

दयाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में महिलाएं एक अहम वर्ग हैं. उनकी सुरश्रा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि ये आयोजन सिर्फ एक कंप्टीशन ही नहीं बल्कि महिला यात्रियों के लिए अपनी क्रिएटिविटी और कैपेबिलिटी को पहचानने का भी अवसर है. दिल्ली मेट्रो अपनी महिला यात्रियों को न सिर्फ सुरक्षित यात्रा का अनुभव देना चाहता है बल्कि इसको रोचक और यादगार भी बनाना चाहता है.  

इस सुनहरे मौके पर बिल्कुल भी न चूकें

अगर आप भी दिल्ली मेट्रो की महिला यात्री हैं, तो आपको इस खास आयोजन में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को पूरी दिल्ली को दिखाना चाहिए. आप भी तय समय और तय तारीख पर तय प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर आनंद लें. 

 

international womens day Delhi Metro
      
Advertisment