दिल्ली में दर्ज की गई इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह, 4 डिग्री सेल्सियत हुआ राजधानी का तापमान

Delhi Winter Season: राजधानी दिल्ली में शीतलहर की स्थिति है. इस दौरान बुधवार की सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. इस दौरान तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इसी के साथ आईएमडी ने उत्तर भारत में शीतलहर का अनुमान जताया है.

Delhi Winter Season: राजधानी दिल्ली में शीतलहर की स्थिति है. इस दौरान बुधवार की सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. इस दौरान तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इसी के साथ आईएमडी ने उत्तर भारत में शीतलहर का अनुमान जताया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
delhi winter season

दिल्ली में दर्ज की गई इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह (File Photo)

Delhi Winter Season: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के साथ उत्तर भारत के सभी राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. जहां फिलहाल तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस हो गया है. जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि गुरुवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इससे पहले राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शीतलहर के चलते पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी पारा गिर गया है. इस बीच बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हुई.

Advertisment

उत्तर भारत में शीतलहर का अनुमान

इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर भारत में अगले चार दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान है, इस दौरान दिल्ली में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में गुरुवार को मुख्य रूप से आसमान साफ ​​रहेगा, इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं सुबह के समय स्मॉग और शाम और रात में भी धुंध छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Aadhar Card बनवाने के लिए NRC के लिए आवेदन करना होगा जरूरी, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा एलान

दिसंबर की शुरुआत में कम रहा न्यूनतम तापमान

इस बीच मौसम एजेंसी ने बताया कि दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 साल में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 दिसंबर 1987 को 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मंत्रालयों के बंटवारे की लिस्ट हो गई तय, इस पार्टी के खाते में जाएंगे इतने विभाग

दिल्ली में शीतलहर का पूर्वानुमान

इसी के साथ मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में शीतलहर का अनुमान जताया है. आईएमडी की मानें तो 12 दिसंबर को, मुख्य रूप से आसमान साफ ​​रहेगा और अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. सुबह के समय प्रमुख सतही हवा उत्तर पश्चिम दिशा से 8 किमी प्रति घंटे से कम गति से चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: सर्द हवाओं से कांपा दिल्ली-एनसीआर, पहाड़ों पर हिमपात जारी, उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट

वहीं सुबह के समय स्मॉग/धुंध रह सकती है जबकि इसके बाद हवा की गति बढ़ जाएगी. जो दोपहर के दौरान उत्तर पश्चिम दिशा से 16 किमी प्रति घंटे से भी कम हो जाएगी. इसके बाद इसमें कमी दर्ज की जा सकती है. वहीं शाम से रात तक उत्तर-पश्चिम दिशा से 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी कम तेज हवाएं चलेंगी.

Cold Wave Cold wave alert Winter Season Delhi Winter Season Delhi Winter Rain increases winter in Delhi
Advertisment