Advertisment

Coal Scam:पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा और उनके बेटे की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा

Coal Scam: छत्तीसगढ़ के कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला, दोषियों को सुनाई चार साल की सजा और 15 लाख रुपए का लगाया जुर्माना

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
vijay darda

Coal Block Scam: Vijay Darda Imprisonment( Photo Credit : File)

Advertisment

Coal Block Scam: कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. छत्तीसगढ़ कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में कोर्ट ने विजय दर्डा को चार साल की सजा सुनाई है. बुधवार को दिल्ली स्थिति राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से ये फैसला सुनाया गया है. कोर्ट ने विजय दर्डा के साथ-साथ इस मामले में उनके बेटे देवेंद्र दर्डा को भी 4 वर्ष की सजा के साथ 15 लाख रुपए का जुर्माना देने को कहा है. इसके अलावा इस केस में और भी लोगों को सजा और जुर्माने देने को कहा गया है. इनमें प्रमुख रूप से कंपनी जेएलडी यवतमाल एनर्जी  प्रा. लि. के डायरेक्टर मनोज कुमार जायसवाल भी शामिल हैं. 

राउज एवेन्यू अदालत ने मनोज कुमार को भी 4 वर्ष की सजा के साथ 15 लाख रुपए जुर्माने के तौर पर देने को कहा है. मनोज कुमार के साथ-साथ इस मामले में कोर्ट ने एक और दोषी फॉर्मर कोल सेक्रेटरी एचसी गुप्ता को तीन वर्ष की सजा सुनाई है. 

हालांकि गुप्ता के जुर्माने की राशि कम रखी गई है. कोर्ट ने एचसी गुप्ता को 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया है. 

सीबीआई खुश भी और निराश भी
इस मामले में कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद सीबीआई के लिए खुशी और निराशा दोनों तरह का दिन रहा. दरअसल इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने दोषियों को ज्यादा सजा की मांग की थी. सीबीआई ने अदालत से कहा था कि, दोषियों के खिलाफ इस केस में पर्याप्त सबूत हैं लिहाजा उन्हें ज्यादा से ज्यादा सजा सुनाई जाए. 

वहीं इस मामले में दोषियों की ओर से केस लड़ रहे वकील ने कोर्ट के सामने दलील रखी थी कि इस मामले का ट्रायल चलते हुए 9 वर्ष का वक्त बीत गया है. इस दौरान उनके मुवक्किलों ने काफी मुश्किलें और प्रताड़ना झेली है, लिहाजा सजा के ऐलान के वक्त कुछ नरमी बरती जाए.

HIGHLIGHTS

  • कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला
  • पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा को सुनाई चार साल की सजा
  • कोर्ट ने दोषियों पर 15 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया
Ex MP Vijay Darda Maharashtra coal block allocation case Vijay Darda Imprisonment Vijay Darda Sentenced Coal Scam
Advertisment
Advertisment
Advertisment