दिल्ली-NCR में सीएनजी के दाम बढ़े, राजधानी में 50 पैसे तो नोएडा में एक रुपये का इजाफा

दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 50 पैसे का इजाफा किया गया है. इसके बाद सीएनजी का दाम मौजूदा 57.01 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलो हो जाएगा. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
CNG1

दिल्ली-NCR में सीएनजी के दाम बढ़े( Photo Credit : file photo)

दिल्ली-एनसीआर में अब सीएनजी के दाम जेब पर भारी पड़ने वाले हैं.  इसकी वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों (CNG Price) में एक रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. सीएनजी की नई कीमतें 8 मार्च 2022 सुबह 6 बजे से प्रभावी हो जाएंगी. दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 50 पैसे का इजाफा किया गया है. इसके बाद सीएनजी का दाम मौजूदा 57.01 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलो हो जाएगा. 

Advertisment

दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 50 पैसे का इजाफा किया गया है. इसके बाद सीएनजी का दाम मौजूदा 57.01 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाएगा. इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1 रुपये तक बढ़ा दी गई है. इन तीन शहरों में 8 मार्च से सीएनजी की नई कीमत 59.58 रुपये प्रति किलो होगी, जो अभी 58.58 रुपये प्रति किलो है.

इन शहरों में भी हुई महंगी हुई सीएनजी

गुरुग्राम: 65.38  से 65.88 रुपये प्रति किलो बढ़ी
रेवाड़ी: 67.48  से 67.98 रुपये प्रति किलो बढ़ी
करनाल व कैथल: 65.68 रुपये से 66.18 रुपये प्रति किलो बढ़ी
मुजफ्फरनगर जीए: 63.28 रुपये से 64.28 रुपये प्रति किलो बढ़ी
कानपुर जीए: 67.82 रुपये से 68.82 रुपये प्रति किलो बढ़ी
अजमेर जीए: 67.31 रुपये से 67.81 रुपये प्रति किलो बढ़ी

Source : News Nation Bureau

दिल्ली-NCR CNG UP Nodia
      
Advertisment