Chhath Puja: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, दिल्ली के इस घाट पर सीएम ने किया पूजा-पाठ

Chhath Puja: मंगलवार सुबह छठ महापर्व समाप्त हो गया. उगते सूर्य को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लक्ष्मी नगर के विधायक की पत्नी के साथ पूजा की.

Chhath Puja: मंगलवार सुबह छठ महापर्व समाप्त हो गया. उगते सूर्य को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लक्ष्मी नगर के विधायक की पत्नी के साथ पूजा की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM Rekha Gupta offer Sacred Water to Sun Celebrates Chhath Puja

Chhath Puja (X@gupta_rekha)

Chhath Puja: मंगलवार सुबह महापर्व छठ समाप्त हो गया है. व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा किया. इस बीच लोक आस्था के महापर्व पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. मंगलवार सुबह सीएम आईटीओ स्थित हाथी घाट स्थित छठ घाट पर पहुंची. इस दौरान, उनके साथ दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा की पत्नी के साथ छठ की पूजा की. उन्होंने इस दौरान कहा कि छठी मईया ने उन्हें श्रद्धालुओं की सेवा का अवसर दिया है. 

Advertisment

डूबते हुए सूर्य को भी अर्पित किया अर्घ्य

इससे पहले, सोमवार शाम को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोनिया विहार में छठ घाट पर यमुना में डुबकी लगाई थी. उन्होंने छठी मइया से दिल्ली के लोगों से सुख और शांति की कामना की. बता दें, मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया.  

चार दिवसीय व्रत का हुआ समापन

ब्रह्मामुहूर्त भोर में श्रद्धालु छठी मइया के गीत गाते हुए घाटों पर पहुंच गए थे. श्रद्धालुओं ने घाट पर दीये जलाए और पूजा-पाठ की. इसके बाद उन्होंने उगते हूए सूर्य को अर्घ्य दिया. श्रद्धालुओं ने चार दिवसीय व्रत का इसी के साथ समापन हो गया है. व्रतियों ने पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया. 25 अक्टूबर को नहाय-खाय से चार दिनों की पूजा-पाठ शुरू की है. 

Rekha Gupta Chhath Puja
Advertisment