logo-image

सीएम केजरीवाल का दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल का दौरा, बढ़ेंगे 50 आईसीयू बेड

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली सरकार के कोविड अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल का दौरा करने पंहुचे. इस मौके पर उन्होंने अस्पताल से 50 आईसीयू बेड बढ़ाने की बात कही.

Updated on: 19 Nov 2020, 06:10 PM

दिल्ली :

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली सरकार के कोविड अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल का दौरा करने पंहुचे. इस मौके पर उन्होंने अस्पताल से 50 आईसीयू बेड बढ़ाने की बात कही.

बता दें कि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में अभी कोरोना वायरस के 50 आईसीयू बेड है, जिसे अब बढ़ा के 100 किया जायेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आईसीयू बेड की थोड़ी कमी पड़ रही है यही वजह है कि अब हम एक-एक अस्पताल में जाकर आईसीयू बेड बढ़ाने की कोशिश कर रहे है.

केन्द्र सरकार से मिलने वाले 750 आईसीयू बेड पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो अभी मिले नहीं है. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री के अश्वासन के हिसाब से सोमवार शाम तक 250 बेड आने थे और 250 बेड मंगलवार शाम तक आने थे. 500 बेड वेंटिलेटर के साथ और 250 बेड बिना वेंटिलेटर के टोटल 750 बेड. लेकिन अभी हम इंतज़ार ही कर रहे है. मुख्यमंत्री ने कहा कि थोड़ी इमरजेंसी है जितना जल्दी बेड मिल जायेंगे, उतना अच्छा रहेगा.

मास्क पर फाइन बढ़ाने पर केजरीवाल ने कहा कि बहुत सारे लोग कोरोना नियेमों का पालन कर रहे है लेकिन बहुत लोग ऐसे भी हैं जो नियमों को फ़ॉलो नहीं कर रहे है, ऐसे मे लोगों के मन में डर बिठाने के लिये ये फ़ाइन 500 से बढ़ाकर 2000 रूपये कर दिया है..