logo-image

अब ऐसा दिखेगा दिल्ली का चांदनी चौक, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पुनर्विकास के बाद चांदनी चौक का उद्घाटन किया

Updated on: 12 Sep 2021, 05:02 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पुनर्विकास के बाद चांदनी चौक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में नहीं पूरी दुनिया में अगर कोई दिल्ली का नाम लेता है तो चांदनी चौक का नाम आता है चांदनी चौक की पहली और आज की तस्वीर में जमीन आसमान का अंतर है. पहले टूटी हुई सडक के चारों चारों तरफ लटके हुए बिजली के तार नजर आते थे. लेकिन पिछले 3 साल के अंदर दिल्ली सरकार ने चांदनी चौक के पुनर्विकास काम किया है. आज जनता यह मान रही है कि यह काम बहुत अच्छा किया है. दिल्ली के लोग जहां पर मौजूद हैं, हर कोई यहां पर आकर देख रहा है कि कैसे इस जगह को खूबसूरत बनाया गया है. लाल किले से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक का किलोमीटर करीब 1 किलोमीटर से ज्यादा का स्ट्रेच बेहद खूबसूरत बनाया गया है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोई भी दिल्ली आएगा तो वो चांदनी चौक देखने जरूर आएगा.लोग यहां पर देर रात तक टहलने आते हैं ये एक टूरिस्ट स्पॉट  बन चुका है. उन्होंने कहा​ कि पूरी दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम ठीक करेंगे. ये हमें विरासत में मिला है लेकिन कुछ सालों में आप देखेंगे कि बारिश के समय दिल्ली में पानी नहीं भरेगा.