wife Sunita kejriwal( Photo Credit : social media)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस फैसले को लेकर वे भावुक हो उठीं. उन्होंने इस दौरान सबका आभार व्यक्त किया. उन्होंने इस निर्णय को लाखों-करोड़ों दुआओं का फल बताया. उन्हें ट्वीट किया कहा- 'हनुमान जी की जय'. उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है. उनके कहा 'करोड़ों लोगों की दुआओं और आशीर्वाद का ये फल है. सभी का कोटि कोटि धन्यवाद. वहीं, केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर कई आप नेताओं ने खुशी व्यक्त की है.'
ये भी पढ़ें: पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय, दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश
हनुमान जी की जय🙏 ये लोकतंत्र की जीत है। लाखों - करोड़ों लोगों की दुआओं और आशीर्वाद का फल है। सभी को कोटि कोटि धन्यवाद 🙏
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) May 10, 2024
आतिशी ने कहा- दिल्ली और देश को संबोधित जरूर करेंगे
वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के अनुसार, "अरविंद केजरीवाल आज शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे और मुझे भरोसा है कि वे दिल्ली और देश को संबोधित जरूर करेंगे. यह शायद ऊपर वाले का संकेत है. अब चीजे बदलती दिख रही हैं, देश के लोकतंत्र और संविधान पर जो हमले हुए, वे अब रोकने का समय आ गया है."
लोकसभा चुनाव में प्रचार की इजाजत दे दी
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. आपको बता दें कि 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें गिरफ्तार किया था. केजरीवाल अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. अदालत ने उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार की इजाजत दे दी है.
Source : News Nation Bureau