दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमरनाथ यात्रा में हुए हादसे में मृतक परिवार से मुलाकात की. दिल्ली के मदनगीर में रहने वाली दो महिलाओं की अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से मौत हो गई थी. 55 वर्षीय प्रकाशी और 61 साल की वीरमती की हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और साथ ही 10-10 लाख की सहायता राशि का ऐलान किया. वहीं परिवार ने मुख्यमंत्री के सामने परिवार के छोटे बच्चो के पालन पोषण की समस्या भी रखी, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का भी आश्वासन दिया.
वहीं आपस में रिश्तेदार विरमती व प्रकाशी की मौत से ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरा मोहल्ला सदमे में है. कुछ दिन पहले जब प्रकाशी और वीरमति यात्रा के लिए निकले थे तो सबको उम्मीद थी की भोले बाबा की आशीर्वाद के साथ दोनों खुशी-खुशी वापस आएंगे. मगर आई तो उनकी दुनिया में ना रहने की खबर. इसके बाद नौसर परिवार में बल्कि पूरा मोहल्ला गमगीन है. बीते दिनों अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने से बड़ी त्रासदी सामने आई थी. इस घटना में 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अब भी 40 श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं.
Source : Mohit Bakshi