दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejariwal) ने रविवार को शास्त्री पार्क सिग्नल फ्री योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने मिलकर लोगों को जातियों में बांटा है. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'इस जोड़ी को हर हाल में चुनाव में हराना है. टीवी वाले दिखा रहे हैं मोदी या राहुल? कौन बनेगा प्रधानमंत्री, जनता समझदार है.'
सीएम केजरीवाल ने आगे कहका कि दिल्ली में बीजेपी को सिर्फ आप (AAP) हरा सकती है. कांग्रेस किसी लायक नहीं बची है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने दिल्ली के 30 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से कटवा दिए हैं.
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी का चंद्रबाबू नायडू पर बड़ा हमला, कहा 'चौकीदार' ने आंध्र के मुख्यमंत्री की नींद उड़ा दी है
आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पूर्वी जिले में तकरीबन 300 करोड़ की लागत से बनने वाले शास्त्री पार्क सिग्नल फ्री योजना का शिलान्यास किया. इसके बनने से शास्त्री पार्क और सीलमपुर में लगने वाले भीषण जाम से जनता को जल्द निजात मिलेगी.
बता दें कि दिल्ली सरकार किसानों को कृषि नीति मसौदे से लुभाने की कोशिश कर रही है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के किसान सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) से हर महीने उच्च बिजली शुल्क के मुद्दे को लेकर बहुत खुश नहीं दिखाई देते हैं.
पश्चिम दिल्ली के हीरन कुदना गांव के एक किसान नरेश कुमार ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल सरकार की पूरे देश में दिल्ली में कम बिजली शुल्क को लेकर सराहना की जा रही है. उन्होंने दिल्ली के लोगों को सबसे कम कीमत पर बिजली देने का दावा किया, लेकिन किसानों को उच्च बिजली दर का भुगतान करना पड़ रहा है.'
Source : News Nation Bureau