जेएनयू छात्र उमर खालिद के कार्यक्रम को लेकर भिड़े AISA और ABVP के छात्र, पुलिस देखती रही

जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्र उमर खालिद और छात्रा शहला राशिद का रामजस कॉलेज में निमंत्रण रद्द किए जाने के बाद कॉलेज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्र उमर खालिद और छात्रा शहला राशिद का रामजस कॉलेज में निमंत्रण रद्द किए जाने के बाद कॉलेज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जेएनयू छात्र उमर खालिद के कार्यक्रम को लेकर भिड़े AISA और ABVP के छात्र, पुलिस देखती रही

रामजस कॉलेज प्रोटेस्ट: JNU छात्र उमर खालिद का निमंत्रण रद्द करने पर आपस में भिड़े AISA और ABVP के छात्र, वी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को रामजस कॉलेज के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा) के बीच झड़प हो गई।

Advertisment

यह घटना एबीवीपी द्वारा उस कार्यक्रम को निलंबित कराने के एक दिन बाद सामने आई, जिसे कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने के मामले में जेल जा चुके जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) छात्र उमर खालिद संबोधित करने वाले थे।

रामजस कॉलेज के छात्रों ने आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी के खिलाफ निकटवर्ती मॉरिस नगर पुलिस थाने तक मार्च निकालने की योजना बनाई थी। छात्र कार्यक्रम को जबरन रोकने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ पुलिस स्टेशन जाना चाह रहे थे। लेकिन, उन्हें कॉलेज को घेरे खड़े एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रोक दिया।

कॉलेज के बाहर भारी तादाद में पुलिकर्मियों की तैनाती के बावजूद झड़प होती रही।

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा) की दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) इकाई की अध्यक्ष कवलप्रीत कौर ने कहा, 'एबीवीपी के लोग एक विरोध मार्च में हिस्सा लेने आए छात्रों को कॉलेज से निकलने नहीं दे रहे।'

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

रामजस कॉलेज में मंगलवार को भारतीय जनजातियों को लेकर दो दिवसीय सेमिनार के पहले सत्र को एबीवीपी के छात्रों ने बाधित किया था। भारतीय जनजातियों पर ही उमर खालिद पीएचडी थीसिस लिख रहे हैं।

एबीवीपी के छात्रों ने खालिद को 'राष्ट्रद्रोही' बताते हुए नारे लगाए और मंगलवार को होने वाले पूरे दिन को कार्यक्रम को रोकने पर मजबूर किया। बीते साल नौ फरवरी को जेएनयू में कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी नारे को लेकर मुकदमे का सामना करने वाले छात्रों में उमर खालिद का नाम भी शामिल है।

खालिद ने बुधवार को कहा, 'मैं रामजस कॉलेज जा रहा था, लेकिन मुझे बताया गया कि एबीवीपी ने कार्यक्रम को बाधित किया है। आयोजकों ने मुझे किसी अन्य मार्ग से आने को कहा, लेकिन फिर भी मैं जा नहीं सका हूं।' उन्होंने कहा कि बुधवार का मार्च उन्हें लेकर नहीं, बल्कि 'विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक माहौल' को लेकर था।

और पढ़ें: 

जेएनयू ने छात्रों के प्रशासनिक ब्लॉक की घेरेबंदी को अपराध कहा

Microsoft का भारत को तोहफा, सत्य नडेला ने Skype Lite ऐप किया लॉन्च

Source : News Nation Bureau

JNU ABVP Umar Khalid AISA
      
Advertisment