logo-image

हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो शुरू करने को लेकर जारी किया SOP, जानें कैसे करना होगा सफर

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी की है.

Updated on: 02 Sep 2020, 07:11 PM

नई दिल्ली:

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी की है. उड्डयन मंत्री ने कहा कि यात्री कम से कम समान के साथ यात्रा करें. मेट्रो में ताजी हवा बढ़ाने पर काम चल रहा है. दिल्ली, नोएडा, कोलकाता, आदि तैयार हैं. महाराष्ट्र ने अभी मेट्रो न चलाने का फैसला किया है. उन्होंने अक्टूबर में शुरू करने का तय किया है. आरोग्य सेतु एप को बढ़ावा दिया जाएगा. मेट्रो कार्ड, स्मार्ट कार्ड और डिजिटल पैमेंट को बढ़ावा देंगे. साथ ही कहा कि स्टेशन पर जहां कहा जाए, सिर्फ वहीं पर खड़े हो इधर-उधर खड़े नहीं होना है. मार्किंग होगी और इसको कैमरा के जरिए पूरी तरह मॉनिटर किया जाएगा. अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ तो वहां मेट्रो नहीं रुकेगी और आपके सामने से निकल जाएगी. कंटेनमेंट जोन के अंदर कोई मेट्रो स्टेशन हुआ तो वह बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें- दो भाइयों की हत्या के बाद दरिंदे ने मां-बाप को भी नहीं छोड़ा, मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

5-7 मिनट का समय एक ट्रेन के आने में लगेगा

अब ढाई मिनट की जगह 5-7 मिनट का समय एक ट्रेन के आने में लगेगा, क्योंकि ट्रेन को सैनिटाइज किया जाएगा. दिल्ली मेट्रो के एमडी मंगू सिंह ने कहा कि जिन लोगों के पास स्मार्टफोन होगा, उनके फोन में आरोग्य सेतु एप होना चाहिए. अब साढ़े 5 महीने के बाद मेट्रो शुरू होने जा रही है तो कृपया सावधानी जरूर बरतें, ताकि यह चलती रहे. सबसे पहले सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 4 से 8 बजे तक चलेगी मेट्रो. 11 सितंबर तक समय वही रहेगा. 12 सितंबर से 2 घंटे बढ़ेगा. शुरू में ट्रेन की 5 मिनट की फ्रीक्वेंसी रहेगी.

 

- 7 सितंबर से शुरू होगी मेट्रो

- 12 सितंबर से पूरी तरह सिस्टम में आ जाएगी

- कंटेनमेंट ज़ोन में मेट्रो और स्टेशन के दरवाजे बंद रहेंगे

- मेट्रो में मास्क पहना ज़रूरी

- मेट्रो स्टेशन से भी ख़रीदा जा सकता है मास्क

- हर दिन sanitization किया जाएगा

- मोनो रेल और मुंबई मेट्रो अक्टूबर 2020 से चलेंगी

- थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जाने की इजाज़त मिलेगी

- अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर उस जगह मेट्रो बंद भी की जा सकती है.

- सबसे पहले येल्लो लाइन चलेगी.

- 9 सितम्बर से ब्लू लाइन चलेगी.

- 10 सितम्बर से रेड, ग्रीन, पर्पल लाइन चलेगी. 

- टोकन का इस्तेमाल नहीं होगा, स्मार्ट कार्ड से डिजिटल पेमेंट होगा.