म्यूजिक सिस्टम के अंदर देशी पिस्तौल छुपाकर मेट्रो में सफर करने जा रही एक महिला को सीआईएसएफ ने कल गिरफ्तार कर लिया। ये घटना 24 जनवरी की है। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हो रखे थे। आगे की पूछताछ के लिए महिला को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया,' महिला के अनुसार उसने ये म्यूजिक सिस्टम तीस हजारी में एक व्यक्ति से 300 रुपयें में खरीदा था। उसके बाद वह बच्चों के किताब खरीदने के लिए ऑटो से नई सड़क आई थी। यहां से चांदनी चौक मेट्रो में एक्स-रे मशीन की जांच में ये पिस्तौल नजर आई।'
महिला की माने तो उसे इस पिस्तौल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। महिला जहांगीरपुरी इलाके की रहने वाली है।
फिलहाल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल के जवानों ने मिलकर महिला से बुधवार को कई घंटो तक पूछताछ की और बाद में उसे जाने दिया गया।
Source : News Nation Bureau