/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/06/chittaranjan-tripathi-84.jpg)
Chittaranjan Tripathi ( Photo Credit : File Photo)
Chittaranjan Tripathi becomes new NSD Director : देश के प्रसिद्ध रंगकर्मी, एक्टर, डायरेक्टर और सिंगर चित्तरंजन त्रिपाठी (Chittaranjan Tripathi) को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) का स्थायी निदेशक नियुक्त किया गया है. करीब 5 साल के बाद एनएसडी ने निदेशक का चयन किया है. साल 2018 के बाद यह पद खाली पड़ा था एनएसडी सोसायटी की मीटिंग में उनकी नियुक्ति पर सहमति जताई गई. चित्तरंजन ने शुक्रवार को ही निदेशक के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.
सुप्रसिद्ध रंग निर्देशक चित्तरंजन त्रिपाठी इसी संस्था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के 1996 बैच के स्नातक हैं. एनएसडी के स्थायी निदेशक के रूप में त्रिपाठी 12वें निदेशक हैं. साथ ही वे 9वें ऐसे स्नातक भी हैं, जिन्होंने निदेशक की कमान संभाली है. उन्होंने सबसे पहले हैदराबाद विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में एमए पूरा किया, जहां अभिनय में विशेषज्ञता हासिल की. इसके बाद वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में शामिल हुए.
/newsnation/media/post_attachments/d5efa2f62f82a7ff1718ec4c83fb6f409bbc7dd2630eb7454d8d07d9cfce9072.jpg)
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के कुलसचिव प्रदीप कुमार मोहंती ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे बीच रानावि के स्नातक ही निदेशक पद पर नियुक्त हुए हैं. हमें विश्वास है कि चित्तरंजन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय अपनी नई ऊंचाइयों को छूएगा.
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : कांग्रेस को इन दलों से मिलेगा ऑक्सीजन, क्या फिर दोहरा पाएगी 2018 का प्रदर्शन ?
आपको बता दें कि थिएटर, टेलीविजन और फिल्म के क्षेत्र में चित्तरंजन त्रिपाठी एक पेशेवर निर्देशक, लेखक, अभिनेता, संगीतकार की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल, श्रीराम सेंटर रंगमंडल और साहित्य कला परिषद रंगमंडल समेत कई प्रमुख थिएटर समूहों और कंपनियों के लिए नाटकों का डायरेक्शन किया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us