दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर से हमला, AAP ने बताया बीजेपी की साजिश

मिर्च फेंकने वाला मुख्‍यमंत्री को एक पत्र देने आया था. उसे रोकने की कोशिश में केजरीवाल का चश्‍मा गिरकर टूट गया. आम आदमी पार्टी ने इस घटना को लेकर दिल्‍ली पुलिस को आड़े हाथों लिया है.

मिर्च फेंकने वाला मुख्‍यमंत्री को एक पत्र देने आया था. उसे रोकने की कोशिश में केजरीवाल का चश्‍मा गिरकर टूट गया. आम आदमी पार्टी ने इस घटना को लेकर दिल्‍ली पुलिस को आड़े हाथों लिया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर से हमला, AAP ने बताया बीजेपी की साजिश

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर यही मिर्च पाउडर फेंका गया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मंगलवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर एक अधेड़ उम्र के शख्स ने लाल मिर्च पाउडर से हमला कर दिया. मिर्च फेंकने वाला मुख्‍यमंत्री को एक पत्र देने आया था. उसे रोकने की कोशिश में केजरीवाल का चश्‍मा गिरकर टूट गया. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "इस हमले में केजरीवाल की आंखों को नुकसान नहीं पहुंचा है, क्योंकि उन्होंने संयोगवश चश्मा लगा रखा था."

Advertisment

यह शख्स मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर उनका इंतजार कर रहा था और जैसे ही केजरीवाल बाहर आए, उसने उनके चेहरे की तरफ लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस बीच धक्का-मुक्की हुई और केजरीवाल का चश्मा टूट गया.

संदिग्ध हमलावर की पहचान अनिल कुमार शर्मा के रूप में की गई है. पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. आप ने इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध बताया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचने के लिए किसी भी शख्स को दो स्तरीय सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है.

आम आदमी पार्टी ने इस घटना को लेकर दिल्‍ली पुलिस को आड़े हाथों लिया है. पार्टी का कहना है कि दिल्‍ली पुलिस मुख्‍यमंत्री जैसे संवैधानिक पद संभाले व्‍यक्‍ति की सुरक्षा नहीं कर सकती तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी. अाम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश भी बताया है. 

क्या है मामला

मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे यह घटना हुई. नारायणा निवासी अनिल कुमार मुख्‍यमंत्री को एक पत्र देने आया था. मुख्‍यमंत्री जब लंच के लिए बाहर निकले तो यह शख्‍त उनके पैरों पर गिर पड़ा. केजरीवाल ने उसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान मुख्‍यमंत्री का चश्‍मा भी गिरकर टूट गया. इसी बीच अनिल ने मिर्च पावडर की पुड़िया मुख्‍यमंत्री की ओर उछाल दी. मुख्‍यमंत्री के आवाज देने पर सुरक्षाबल और वहां के अन्‍य स्‍टाफ चौकस हुए और उनकी ओर लपके. अनिल को पकड़ लिया गया.

इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्‍ली पुलिस मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकती तो किसी सुरक्षा करेगी. पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा, दिल्‍ली में आम आदमी की सुरक्षा भगवान भरोसे है, क्‍योंकि दिल्‍ली पुलिस तो मुख्‍यमंत्री तक की सुरक्षा नहीं कर पा रही.

Chili powder thrown on CM Chili powder thrown on Arvind Kejriwal Chili Powder Attack Chili POwder attack on Arvind Kejrriwal
Advertisment