केन्द्र सरकार की मंजूरी, गुड़गांव कहलाएगा अब गुरूग्राम

गुडगांव का नाम बदलकर गुरूग्राम करने के फैसले पर बुधवार को केन्द्र सरकार ने मुहर लगा दी । इस मंजूरी के साथ ही अब से गुडगांव गुरूग्राम कहलाएगा ।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
केन्द्र सरकार की मंजूरी, गुड़गांव कहलाएगा अब गुरूग्राम

गुडगांव का नाम बदलकर गुरूग्राम करने के फैसले पर बुधवार को केन्द्र सरकार ने मुहर लगा दी । इस मंजूरी के साथ ही अब से गुडगांव गुरूग्राम कहलाएगा ।

Advertisment

गौरतलब है कि गुडगावं के नाम को बदलने को लेकर कई संस्थाओं का तर्क था कि हमारे इतिहास में इस क्षेत्र का जुड़ाव गुरू द्रोणाचार्य से रहा है। महाभारत काल का जिक्र करते हुए जानकार बताते हैं कि इंद्रप्रस्थ यानी आज की दिल्ली राज्य के राजकुमार द्रोणाचार्य के शिष्य हुआ करते थे। द्रोणाचार्य ने राजकुमारों को इसी स्थान पर शिक्षा दी थी। तभी से इस इलाके को गुरूग्राम के नाम से जाना जाता रहा है। लेकिन गुजरते समय के साथ शहर का नाम बिगड़कर गुडगांव हो गया।

हरियाणा सरकार ने कई संस्थाओं की मांग पर ध्यान देते हुए गुडगांव का नाम बदलकर गुरूग्राम करने का फैसला किया था जिस पर अब मुहर लग गई।

Source : News Nation Bureau

Gurugram gurgaon
      
Advertisment